{"_id":"6973be544d59a4e8ea03a365","slug":"ramdutt-of-hardoi-defeated-radhe-of-barabanki-hardoi-news-c-213-1-hra1004-143856-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: हरदोई के रामदत्त ने बाराबंकी के राधे को दी शिकस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: हरदोई के रामदत्त ने बाराबंकी के राधे को दी शिकस्त
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-36- दंगल में दांवपेच आजमाते पहलवान। संवाद
- बाला जी लालपुर सहगवा के मेले में दंगल का हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
भरावन। अर्कवंशी क्षत्रिय महासभा की तरफ से बाला जी लालपुर सहगवा मेले में दंगल का आयोजन हुआ। दंगल में पहलवानों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हरदोई के रामदत्त मिश्र ने शानदार प्रदर्शन किया। बाराबंकी के राधे को हराकार उन्होंने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
लालपुर सहगवा में मेले और दंगल का आयोजन अर्कवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरए सिंह अर्कवंशी ने कराया। मेला में आयोजित किए गए दंगल में लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, फतेहगढ़ सहित कई क्षेत्रों के दिग्गज पहलवानों ने अखाड़े में दांव पेच लगाए। दंगल का पहला मुकाबला तकिया के गुड्डू व लालपुर सहगवा मुस्कान के बीच हुआ, गुड्डू ने शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद बाराबंकी के राधे ने फतेहगढ़ के विनोद को धूल चटा दी। तकिया के शेरा पहलवान ने गुड़गांव के किशन को हराकर कुश्ती जीती। मुसेला के पहलवान अंकित ने रानीखेड़ा के मोनिश को हराकर दंगल जीता। तकिया के पहलवान गुड्डू और मनकापुर के बीलू सिंह अर्कवंशी के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। लखनऊ के राजेश को गुड़गांव के उदयभान ने हराकर दंगल में जीत दर्ज की। बाराबंकी के राधे पहलवान ने कानुपर के रवि को पटखनी दे दी। दंगल का फाइनल मैच हरदोई रामदत्त मिश्र और बाराबंकी के राधे के बीच हुआ। राधे ने दंगल जीत कर 6600 रुपये का इनाम जीता। दंगल में भोपाल के आयकर आयुक्त अनूप सिंह अर्कवंशी, रमेश सिंह अर्कवंशी, डाॅ. मनोज सिंह अर्कवंशी, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
- बाला जी लालपुर सहगवा के मेले में दंगल का हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
भरावन। अर्कवंशी क्षत्रिय महासभा की तरफ से बाला जी लालपुर सहगवा मेले में दंगल का आयोजन हुआ। दंगल में पहलवानों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हरदोई के रामदत्त मिश्र ने शानदार प्रदर्शन किया। बाराबंकी के राधे को हराकार उन्होंने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
लालपुर सहगवा में मेले और दंगल का आयोजन अर्कवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरए सिंह अर्कवंशी ने कराया। मेला में आयोजित किए गए दंगल में लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, फतेहगढ़ सहित कई क्षेत्रों के दिग्गज पहलवानों ने अखाड़े में दांव पेच लगाए। दंगल का पहला मुकाबला तकिया के गुड्डू व लालपुर सहगवा मुस्कान के बीच हुआ, गुड्डू ने शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद बाराबंकी के राधे ने फतेहगढ़ के विनोद को धूल चटा दी। तकिया के शेरा पहलवान ने गुड़गांव के किशन को हराकर कुश्ती जीती। मुसेला के पहलवान अंकित ने रानीखेड़ा के मोनिश को हराकर दंगल जीता। तकिया के पहलवान गुड्डू और मनकापुर के बीलू सिंह अर्कवंशी के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। लखनऊ के राजेश को गुड़गांव के उदयभान ने हराकर दंगल में जीत दर्ज की। बाराबंकी के राधे पहलवान ने कानुपर के रवि को पटखनी दे दी। दंगल का फाइनल मैच हरदोई रामदत्त मिश्र और बाराबंकी के राधे के बीच हुआ। राधे ने दंगल जीत कर 6600 रुपये का इनाम जीता। दंगल में भोपाल के आयकर आयुक्त अनूप सिंह अर्कवंशी, रमेश सिंह अर्कवंशी, डाॅ. मनोज सिंह अर्कवंशी, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
