{"_id":"6973bca053d94fdd9b0a2e7d","slug":"the-power-went-out-as-soon-as-the-siren-sounded-darkness-prevailed-for-12-minutes-hardoi-news-c-213-1-hra1004-143855-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: सायरन बजते ही गुल हुई बिजली, 12 मिनट तक छाया रहा अंधेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: सायरन बजते ही गुल हुई बिजली, 12 मिनट तक छाया रहा अंधेरा
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो- 35- सिनेमा चौराहा पर ब्लैक आउट के बाद नजारा व सड़क पर थमा यातायात। संवाद
- ब्लैक आउट माॅक डि्रल में चौराहों पर रोका गया यातायात
- युद्ध जैसी आपात स्थिति के लिए किया गया अभ्यास्र
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। यूपी दिवस-2026 और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित किए ब्लैकआउट मॉक डि्रल के तहत शुक्रवार की शाम को सायरन की आवाज के साथ ही शहर भर में अंधेरा छा गया। सायरन की आवाज के साथ लाइटों काे बंद कर दिया गया। चौराहों पर यातायात को भी रोक कर लाइटों को बंद करने के लिए कहा गया।
शुक्रवार शाम ठीक छह बजे शहर की रफ्तार अचानक थम गई। सायरन बजते ही शहर की लाइटें एक-एक कर बंद हो गईं और पूरा शहर 12 मिनट के लिए अंधेरे में डूब गया। ब्लैकआउट शुरू होते ही कलेक्ट्रेट परिसर, सरकारी कार्यालय, बाजार, रिहायशी इलाके और प्रमुख चौराहे पूरी तरह अंधेरे में चले गए। प्रशासन की निगरानी में हर जगह यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी स्थान से रोशनी बाहर न दिखे। प्रमुख चौराहों पर यातायात रोक दिया गया और पुलिस बल तैनात रहा। सायरन की आवाज ने भी माहौल को युद्ध जैसी आपात स्थिति में बदल दिया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया। पूरे अभ्यास के दौरान कोई अव्यवस्था सामने नहीं आई। करीब 12 मिनट के बाद 06:12 बजे दोबारा बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई।
Trending Videos
- ब्लैक आउट माॅक डि्रल में चौराहों पर रोका गया यातायात
- युद्ध जैसी आपात स्थिति के लिए किया गया अभ्यास्र
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। यूपी दिवस-2026 और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित किए ब्लैकआउट मॉक डि्रल के तहत शुक्रवार की शाम को सायरन की आवाज के साथ ही शहर भर में अंधेरा छा गया। सायरन की आवाज के साथ लाइटों काे बंद कर दिया गया। चौराहों पर यातायात को भी रोक कर लाइटों को बंद करने के लिए कहा गया।
शुक्रवार शाम ठीक छह बजे शहर की रफ्तार अचानक थम गई। सायरन बजते ही शहर की लाइटें एक-एक कर बंद हो गईं और पूरा शहर 12 मिनट के लिए अंधेरे में डूब गया। ब्लैकआउट शुरू होते ही कलेक्ट्रेट परिसर, सरकारी कार्यालय, बाजार, रिहायशी इलाके और प्रमुख चौराहे पूरी तरह अंधेरे में चले गए। प्रशासन की निगरानी में हर जगह यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी स्थान से रोशनी बाहर न दिखे। प्रमुख चौराहों पर यातायात रोक दिया गया और पुलिस बल तैनात रहा। सायरन की आवाज ने भी माहौल को युद्ध जैसी आपात स्थिति में बदल दिया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया। पूरे अभ्यास के दौरान कोई अव्यवस्था सामने नहीं आई। करीब 12 मिनट के बाद 06:12 बजे दोबारा बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
