{"_id":"6973bdeed4758cdb290e4580","slug":"wife-commits-suicide-after-husband-refuses-to-take-her-to-a-party-hardoi-news-c-213-1-hra1006-143829-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: दावत में में ले जाने से मना करने पर पत्नी ने की खुदकुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: दावत में में ले जाने से मना करने पर पत्नी ने की खुदकुशी
विज्ञापन
विज्ञापन
-पाली नगर के आबिदनगर का मामला, फंदे पर मिला शव
संवाद न्यूज एजेंसी
पाली। वलीमा में साथ न ले जाने से आहत पत्नी ने दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना नगर के आबिदनगर मोहल्ले में बृहस्पतिवार देर शाम हुई। मृत युवती ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था।
मोहल्ला निवासी अली मोहम्मद मजदूरी करता है। उसने सीतापुर के सिंधौली के ग्राम आमडाढ़ निवासी परवीन (22) से दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। अली मोहम्मद का ननिहाल शाहाबाद के हसनापुर में है। दंपती के नौ माह का एक पुत्र है। बुधवार को उसके ननिहाल में शादी थी। वह शादी में अकेले गया था।
बृहस्पतिवार को वलीमा था। दावत में परवीन ने भी साथ ले चलने को कहा। इस पर मौसम का हवाला देते हुए उसने इनकार कर दिया। इसे लेकर दोनों में कहासुनी भी हो गई। इसके बाद वह हसनापुर चला गया। शाम को परवीन अपने पुत्र को लेकर कमरे में चली गई। वह काफी देर तक बाहर नहीं आई। इस दौरान अली मोहम्मद की भाभी समीला को बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी।
वह परवीन के कमरे की ओर गईं। यहां उसने परवीन का शव दुपट्टे के फंदे से लटकते देखा। वह बिलख पड़ीं। अन्य परिजन मौके पर आ गए। पुलिस को सूचना दी गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने जुटाए। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि शव का पंचनामा भरवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पाली। वलीमा में साथ न ले जाने से आहत पत्नी ने दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना नगर के आबिदनगर मोहल्ले में बृहस्पतिवार देर शाम हुई। मृत युवती ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था।
मोहल्ला निवासी अली मोहम्मद मजदूरी करता है। उसने सीतापुर के सिंधौली के ग्राम आमडाढ़ निवासी परवीन (22) से दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। अली मोहम्मद का ननिहाल शाहाबाद के हसनापुर में है। दंपती के नौ माह का एक पुत्र है। बुधवार को उसके ननिहाल में शादी थी। वह शादी में अकेले गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को वलीमा था। दावत में परवीन ने भी साथ ले चलने को कहा। इस पर मौसम का हवाला देते हुए उसने इनकार कर दिया। इसे लेकर दोनों में कहासुनी भी हो गई। इसके बाद वह हसनापुर चला गया। शाम को परवीन अपने पुत्र को लेकर कमरे में चली गई। वह काफी देर तक बाहर नहीं आई। इस दौरान अली मोहम्मद की भाभी समीला को बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी।
वह परवीन के कमरे की ओर गईं। यहां उसने परवीन का शव दुपट्टे के फंदे से लटकते देखा। वह बिलख पड़ीं। अन्य परिजन मौके पर आ गए। पुलिस को सूचना दी गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने जुटाए। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि शव का पंचनामा भरवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
