{"_id":"6973bc384bbac63ec602b379","slug":"uncle-and-nephew-riding-a-bike-died-after-being-hit-by-a-vehicle-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-143864-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-42-बॉबी। फाइल फोटो
फोटो-43-बदहवास लेटी मां गीता और बिलखती बहन नैना। संवाद
- अतरौली कोथावां मार्ग पर हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसीभरावन। अतरौली कोथावां मार्ग पर बाइक सवार चाचा भतीजे को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में बाइक चला रहे भतीजे की मौत हो गई, जबकि चाचा को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में चाचा ने भी दम तोड़ दिया। बाइक सवार लोधौरा में श्रीमद्गागवत कथा के समापन पर आयोजित भंडारे में शामिल होने शुक्रवार देर शाम जा रहे थे।
अतरौली थाना क्षेत्र के कोंठ निवासी बॉबी (20) दिल्ली में प्राइवेट फैक्टरी में काम करते थे। पिछले छह माह से घर पर ही थे। भाई राज ने बताया कि बॉबी पारिवारकि चाचा विकास (19) के साथ लोधौरा बाइक से जा रहे थे। लोधौरा मोड़ पर ही किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बॉबी और विकास सिर के बल गिर पड़े। हेलमेट न लगाए होने के कारण सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही बॉबी की मौत हो गई। विकास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन से गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पर पहुंची बॉबी की मां गीता और बहन नैना बदहवास हो गईं। परिवार के लोग उन्हें संभालने की कोशिश करते रहे। मृतक चार भाई बहनों में दूसरे नंबर का और अविवाहित था। सीओ संडीला संतोष सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है। परिजनों से तहरीर लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Trending Videos
फोटो-43-बदहवास लेटी मां गीता और बिलखती बहन नैना। संवाद
- अतरौली कोथावां मार्ग पर हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसीभरावन। अतरौली कोथावां मार्ग पर बाइक सवार चाचा भतीजे को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में बाइक चला रहे भतीजे की मौत हो गई, जबकि चाचा को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में चाचा ने भी दम तोड़ दिया। बाइक सवार लोधौरा में श्रीमद्गागवत कथा के समापन पर आयोजित भंडारे में शामिल होने शुक्रवार देर शाम जा रहे थे।
अतरौली थाना क्षेत्र के कोंठ निवासी बॉबी (20) दिल्ली में प्राइवेट फैक्टरी में काम करते थे। पिछले छह माह से घर पर ही थे। भाई राज ने बताया कि बॉबी पारिवारकि चाचा विकास (19) के साथ लोधौरा बाइक से जा रहे थे। लोधौरा मोड़ पर ही किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बॉबी और विकास सिर के बल गिर पड़े। हेलमेट न लगाए होने के कारण सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही बॉबी की मौत हो गई। विकास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन से गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पर पहुंची बॉबी की मां गीता और बहन नैना बदहवास हो गईं। परिवार के लोग उन्हें संभालने की कोशिश करते रहे। मृतक चार भाई बहनों में दूसरे नंबर का और अविवाहित था। सीओ संडीला संतोष सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है। परिजनों से तहरीर लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
