{"_id":"697b9904aaf043ce20086afc","slug":"teenager-crushed-to-death-by-sugarcane-laden-tractor-trolley-hardoi-news-c-213-1-hra1006-144113-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर किशोर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर किशोर की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गंगादास के पास निर्माणाधीन अंडरपास के नीचे गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पैदल जा रहे किशोर को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन शव लेकर कोतवाली के सामने पहुंच गए। आरोपी पर कार्रवाई की मांग करते हुए परिजनों ने हंगामा किया। कोतवाल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गंगादास निवासी बाबूराम खेती करते हैं। उनका 17 वर्षीय पुत्र श्यामू उनके साथ खेती में हाथ बंंटाता था। बृहस्पतिवार की सुबह श्यामू खेत की ओर जा रहे थे। इस दौरान गांव के पास ही निर्माणाधीन अंदरपास के नीचे गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने श्यामू को कुचल दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंच गए। वहां कार्रवाई की मांग करते हुए परिजन हंगामा करने लगे।
कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। श्यामू चार भाई और एक बहन में तीसरे नंबर पर थे। गांव वालों ने ऐगवा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक बबलू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गंगादास निवासी बाबूराम खेती करते हैं। उनका 17 वर्षीय पुत्र श्यामू उनके साथ खेती में हाथ बंंटाता था। बृहस्पतिवार की सुबह श्यामू खेत की ओर जा रहे थे। इस दौरान गांव के पास ही निर्माणाधीन अंदरपास के नीचे गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने श्यामू को कुचल दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंच गए। वहां कार्रवाई की मांग करते हुए परिजन हंगामा करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। श्यामू चार भाई और एक बहन में तीसरे नंबर पर थे। गांव वालों ने ऐगवा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक बबलू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
