सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   Two thieves were caught after a siege, two of the three criminals who escaped by dodging were injured by police bullets.

Hardoi News: घेराबंदी कर पकड़े दो चोर, चकमा देकर भागे तीन शातिरों में दो पुलिस की गोली से घायल

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन
Two thieves were caught after a siege, two of the three criminals who escaped by dodging were injured by police bullets.
फोटो-11- घायल भूपराम। संवाद
विज्ञापन
हरदोई। शटर काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने घेर लिया। बावजूद इसके तीन लोग मौके से भाग निकले। नाकेबंदी कर इन लोगों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से दो शातिर घायल हो गए। आरोपियों के पास से 56 हजार रुपये, तीन तमंचे, तीन कारतूस, दो खोखा और शटर काटने का उपकरण बरामद हुआ है। पकड़े गए लोगों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं।
Trending Videos

हरपालपुर के क्षेत्राधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि शटर काटकर चोरी करने वाला गिरोह लोनार कोतवाली क्षेत्र में घूम रहा है। इस पर सवायजपुर और लोनार कोतवाली पुलिस को जानकारी देकर जांच अभियान शुरू किया गया। लोनार पुलिस टीम ने घेराबंदी कर शाहजहांपुर जनपद के निगोही थाना क्षेत्र के मिलकिया निवासी नेत्र पाल और लखीमपुर खीरी के पसिगवां थाना क्षेत्र के रमपुरा निवासी विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। इनके तीन साथी मौके से भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन




दूसरी ओर सवायजपुर पुलिस की टीम भी वाहनों की जांच का अभियान चला रही थी। पुलिस ने मत्तीपुर पुलिया के पास जा रहे तीन युवकों को रोका तो इन लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में शाहजहांपुर जनपद के निगोही थाना क्षेत्र के मिलकिया निवासी देवी और लखीमपुर खीरी के पसिगवां थाना क्षेत्र के रमपुरा निवासी भूपराम बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इनका एक और साथी मिलकिया निवासी हरीराम भी मौके से पकड़ा गया। घायलों को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज हरदोई भेजा गया। पुलिस का दावा है कि चोरी की आठ घटनाएं इस गिरोह ने अंजाम दी थीं। इनमें से छह घटनाएं लोनार कोतवाली क्षेत्र में एक ही रात में दुकान का शटर काटकर अंजाम दी गई थीं।





पिता-पुत्र समेत तीन पर दर्ज हैं कई मामले



सीओ सतेंद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए विजेंद्र और भूपराम पिता-पुत्र हैं। भूपराम के खिलाफ गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद, मरदाह, शाहजहांपुर जनपद के मदनापुर और लखीमपुर के पसिगवां थाने में कुल सात मामले दर्ज हैं। बिजेंद्र के खिलाफ शाहजहांपुर के रोजा थाने में तीन और लखीमपुर के पसिगवां थाने में एक मामला दर्ज है। इनके साथ गिरफ्तार किए गए देवी के खिलाफ कन्नौज के गुरसहायगंज और शहर कोतवाली के अलावा गाजीपुर जनपद के विभिन्न थानों में कुल दस मामले दर्ज हैं।

फोटो-11- घायल भूपराम। संवाद

फोटो-11- घायल भूपराम। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed