{"_id":"68173ba55178645649006e1d","slug":"20-meters-of-road-left-in-the-middle-2025-05-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: नगर पालिका-जिला पंचायत ने बनाई आधी-आधी सड़क, लावारिस छोड़ दी बीच में 20 मीटर, हो रहा जलभराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: नगर पालिका-जिला पंचायत ने बनाई आधी-आधी सड़क, लावारिस छोड़ दी बीच में 20 मीटर, हो रहा जलभराव
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 04 May 2025 03:45 PM IST
सार
सड़क के एक हिस्से का निर्माण जिला पंचायत ने करा दिया, जबकि दूसरे हिस्से का निर्माण नगर पालिका ने करा दिया। बाकी 20 मीटर के हिस्से पर कोई भी सड़क बनाने को तैयार नहीं है।
विज्ञापन
सिकंदराराऊ में ईदगाह के सामने रास्ते पर भरा पानी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सिकंदराराऊ के जीटी रोड से ईदगाह तक नगर पालिका और हाथरस रोड से ईदगाह के एक कोने तक जिला पंचायत ने सड़क बना दी, लेकिन ईदगाह के सामने 20 मीटर सड़क का भाग दोनों ही संस्थाओं ने छोड़ दिया है। अब नगर पालिकाध्यक्ष जल्द ही इस सड़क को बनवाने की बात कह रहे हैं।
Trending Videos
वर्तमान में 20 मीटर की इस सड़क पर जलभराव होने से आसपास रहने वालों को मच्छर काट रहे हैं। बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है।ईदगाह रोड निवासी भगवानदास गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, संजीव यादव, जीतू कश्यप, साहिल कुरैशी, रवि पुंडीर, हेतपाल सिंह, वकील अहमद व देवेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि ईदगाह रोड पर ईदगाह के सामने 20 मीटर सड़क का टुकड़ा दोनों तरफ की सड़क से करीब दो से तीन फुट नीचे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाथरस रोड से ईदगाह तक सड़क के एक हिस्से का निर्माण जिला पंचायत ने करा दिया, जबकि जीटी रोड से ईदगाह तक दूसरे हिस्से का निर्माण नगर पालिका ने करा दिया। बाकी 20 मीटर के हिस्से पर कोई भी सड़क बनाने को तैयार नहीं है। नगर पालिका से सड़क के इस टुकड़े को ऊंचाकर दोनों तरफ के हिस्सों से मिलाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर अहमद का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। शीघ्र ही सड़क के इस हिस्से को दुरुस्त करा दिया जाएगा।