{"_id":"68f73efa92d8daad3c07ca14","slug":"a-car-hits-a-young-man-crossing-the-road-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras Accident: सड़क पार कर रहे युवक में कार ने मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत, रोते-बिलखते छोड़े परिजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras Accident: सड़क पार कर रहे युवक में कार ने मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत, रोते-बिलखते छोड़े परिजन
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 21 Oct 2025 01:36 PM IST
सार
सड़क पार करते समय लापरवाही मौत का कारण बन जाती है। श्यामवीर सिंह देर रात जब सड़क पार कर दूसरी तरफ जा रहे थे, तभी अज्ञात कार ने उन्हें कुचल दिया। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
मृतक श्यामवीर सिंह
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस की सिकंदराराऊ कोतवाली अंतर्गत अलीगढ़ रोड पर गांव बिलार के निकट 19 अक्तूबर रात में सड़क पार कर रहे युवक को कार ने टक्कर मार दी। गंभीर घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
Trending Videos
गांव बिलार निवासी 25 वर्षीय श्यामवीर सिंह पुत्र हरपाल सिंह 19 अक्तूबर देर रात जब सड़क पार कर दूसरी तरफ जा रहे थे, तभी अज्ञात कार ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में गंभीर घायल श्यामवीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। श्यामवीर सिंह राज था। वह चिनाई का काम करता था। उसने अपने पीछे तीन बच्चों सहित परिजन को रोते-बिलखते छोड़ा है। हादसे के बाद कार चालक भाग गया। युवक की सड़क हादसे में से गांव में मातम छा गया।