{"_id":"6922fc7f61c80f857f0796f4","slug":"a-report-filed-against-four-people-for-firing-at-a-youth-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: युवक पर फायरिंग करने में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: युवक पर फायरिंग करने में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 23 Nov 2025 05:53 PM IST
सार
निरंजन सिंह कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर आ रहा था। रास्ते में कुछ लोग बाइक से आ गए और कुछ लोग बोलेरो कार से आगे खड़े थे। आरोप है कि उन्होंने देशी तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर किया, गोली उसके कान के पास से निकल गई।
विज्ञापन
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरसान क्षेत्र के गांव गिलोंदपुर में 22 नवंबर की शाम एक ग्रामीण को रोककर की गई फायरिंग में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें ग्रामीण आरोपी युवकों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
Trending Videos
निरंजन सिंह निवासी गुठलीपुर करील मुरसान का कहना है कि शनिवार की शाम को वह पड़ोस के गांव गिलोंदपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर आ रहा था। रास्ते में भगवती के मकान के पास संदीप, हेमंत निवासी गिलोंदपुर बाइक से आ गए और नीरज निवासी गुठलीपुर व ओमप्रकाश निवासी गिलोंदपुर बोलेरो कार से आगे खड़े थे। आरोप है कि हेमंत ने देशी तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर किया, गोली उसके कान के पास से निकल गई। जिससे वह घबरा गए। इसी बीच संदीप ने पिस्टल से सीधा फायर किया, जिससे वह बाल-बाल बच गया। यह देख आसपास के लोग मौके पर आ गए तो आरोपी भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि निरंजन सिंह का गांव गिलोंदपुर के रहने वाले पंजाबी के साथ उठना बैठना है। आरोपी संदीप पंजाबी सिंह का भतीजा है। संदीप के पिता मुकेश उर्फ खन्ना के खिलाफ पंजाबी सिंह द्वारा करीब एक साल पहले अपने पिता की हत्या करने की रिपोर्ट मुरसान कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। मुरसान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी का कहना है की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।