{"_id":"68ecb7f035a71cff3a051d63","slug":"a-youth-from-sikandrarao-died-in-jalgaon-maharashtra-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: झगड़े में काटा कान, सिकंदराराऊ के युवक की महाराष्ट्र के जलगांव में मौत, परिवार में छाया मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: झगड़े में काटा कान, सिकंदराराऊ के युवक की महाराष्ट्र के जलगांव में मौत, परिवार में छाया मातम
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 13 Oct 2025 01:57 PM IST
सार
मृतक अविवाहित था और चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी दो बहन और एक बड़ा भाई शादीशुदा है। दोनों भाई गरीबी के कारण मजदूरी करके ही भरण-पोषण करते थे। राजकुमार की मौत की खबर ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है।
विज्ञापन
मृतक राजकुमार
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव बाजीदपुर निवासी 24 वर्षीय राजकुमार की महाराष्ट्र के जलगांव में मौत हो गई। राजकुमार के पड़ोसी ने बताया कि उसका साथियों से झगड़ा हुआ था, जिसमें उसका कान कट गया था। जलगांव में पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव गांव के लिए रवाना हो गया है।
Trending Videos
गांव निवासी राजकुमार पुत्र अमर सिंह एक माह पूर्व महाराष्ट्र के जलगांव में एक टमाटर की आढ़त पर नौकरी करने गांव के ही 13-14 युवकों के साथ गया था। पड़ोसी आशीष गुप्ता ने बताया कि शनिवार की शाम को गांव के ही एक युवक से खाना खाते समय उसकी मारपीट हो गई थी, जिसमें उसका कान कट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्य साथी राजकुमार को रात में वहां के एक निजी क्लीनिक ले गए और मरहम-पट्टी कराके वापस ले आए। रात को सभी लोग सो गए। सुबह जब साथ के युवकों ने राजकुमार को जगाने का प्रयास किया तो वह जागा नहीं। उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इसकी जानकारी उसके साथियों ने फोन पर आढ़ती को दी। आढ़ती ने जलगांव पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया और शाम चार बजे गांव बाजीदपुर के लिए रवाना कर दिया। सोमवार की दोपहर को राजकुमार का शव जैसे ही यहां पहुंचा, परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अविवाहित था और चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी दो बहन और एक बड़ा भाई शादीशुदा है। दोनों भाई गरीबी के कारण मजदूरी करके ही भरण-पोषण करते थे। राजकुमार की मौत की खबर ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राजकुमार का बड़ा भाई अलग रहता है, जबकि राजकुमार अपनी विधवा मां के साथ रहता था।