Beauty Parlour: सहालग से पहले ब्यूटी पार्लरों में बुकिंग की भरमार, 10-30 हजार के मेकअप पैकेज की डिमांड
मेकअप के खर्च की बात करें तो 10 हजार से 30 हजार रुपये तक के पैकेज सबसे अधिक लोकप्रिय हैं। वहीं हाई-एंड और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए 50 हजार से 70 हजार रुपये तक के प्रीमियम मेकअप पैकेज भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
विस्तार
सहालग की औपचारिक शुरुआत से पहले ही शहर के ब्यूटी पार्लरों में जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिल रही है। हाथरस शहर के करीब 25 छोटे-बड़े ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग की भरमार है। हालात ये हैं कि कई नामी पार्लरों में वसंत पंचमी के साथ फरवरी के मुहूर्तों की तारीखों पर बुकिंग फुल हो चुकी हैं।
ब्यूटी पार्लर संचालकों ने बताया कि अब दुल्हनें शादी से एक सप्ताह पहले ही मेकअप ट्रायल और प्री-ब्राइडल पैकेज लेना शुरू कर देती हैं। इसी वजह से पहले की तुलना में बुकिंग का प्रचलन काफी बढ़ गया है। कई पार्लरों में एक ही दिन में दो से तीन शादियों की बुकिंग हो चुकी है, जिसके लिए अतिरिक्त स्टाफ और मेकअप आर्टिस्ट भी बुलाए जा रहे हैं।
इस सीजन में अरैबिक, हाई डेफिनिशन मेकअप, स्मोकी आइज, सॉफ्ट ग्लैम, एयरब्रश, ग्लोसी मेकअप जैसे आधुनिक मेकअप की खास मांग देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया और फैशन ट्रेंड्स के प्रभाव के चलते दुल्हनें अपने लुक को लेकर काफी सजग नजर आ रही हैं और हर छोटी-बड़ी डिटेल पर ध्यान दे रही हैं।
मेकअप के खर्च की बात करें तो 10 हजार से 30 हजार रुपये तक के पैकेज सबसे अधिक लोकप्रिय हैं। वहीं हाई-एंड और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए 50 हजार से 70 हजार रुपये तक के प्रीमियम मेकअप पैकेज भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनमें हेयर स्टाइलिंग, नेल आर्ट, लेंस, स्किन ट्रीटमेंट और टचअप शामिल रहते हैं।
इस साल एचडी व ग्लोसी मेकअप की अधिक मांग है। फरवरी माह में काफी अच्छी बुकिंग हमारे पास हैं। कुछ एक तिथियां ही अब खाली रह गईं हैं, जिनके लिए जल्द ही बुकिंग फुल होना तय है। अब ब्राइडल मेकअप पर काफी काम किया जाता है।-सपना, ब्यूटी पार्लर।
वसंत पंचमी के लिए सभी बुकिंग फुल हो चुकी हैं। कुछ और कारीगर हायर कर अंत समय में आने वाली महिलाओं का मेकअप कराना होगा। ब्राइडल मेकअप के साथ अन्य लेडीज के मेकअप व हेयर स्टाइल की बुकिंग भी इस साल बहुत अधिक हैं।-सीमा सिंह, ब्यूटी पार्लर।
