सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Booking in beauty parlours before the wedding

Beauty Parlour: सहालग से पहले ब्यूटी पार्लरों में बुकिंग की भरमार, 10-30 हजार के मेकअप पैकेज की डिमांड

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Thu, 22 Jan 2026 03:33 PM IST
विज्ञापन
सार

मेकअप के खर्च की बात करें तो 10 हजार से 30 हजार रुपये तक के पैकेज सबसे अधिक लोकप्रिय हैं। वहीं हाई-एंड और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए 50 हजार से 70 हजार रुपये तक के प्रीमियम मेकअप पैकेज भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Booking in beauty parlours before the wedding
शहर के एक ब्यूटी पार्लर महिला के बाल संवारतीं संचालक - फोटो : स्वयं
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सहालग की औपचारिक शुरुआत से पहले ही शहर के ब्यूटी पार्लरों में जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिल रही है। हाथरस शहर के करीब 25 छोटे-बड़े ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग की भरमार है। हालात ये हैं कि कई नामी पार्लरों में वसंत पंचमी के साथ फरवरी के मुहूर्तों की तारीखों पर बुकिंग फुल हो चुकी हैं।

Trending Videos


ब्यूटी पार्लर संचालकों ने बताया कि अब दुल्हनें शादी से एक सप्ताह पहले ही मेकअप ट्रायल और प्री-ब्राइडल पैकेज लेना शुरू कर देती हैं। इसी वजह से पहले की तुलना में बुकिंग का प्रचलन काफी बढ़ गया है। कई पार्लरों में एक ही दिन में दो से तीन शादियों की बुकिंग हो चुकी है, जिसके लिए अतिरिक्त स्टाफ और मेकअप आर्टिस्ट भी बुलाए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस सीजन में अरैबिक, हाई डेफिनिशन मेकअप, स्मोकी आइज, सॉफ्ट ग्लैम, एयरब्रश, ग्लोसी मेकअप जैसे आधुनिक मेकअप की खास मांग देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया और फैशन ट्रेंड्स के प्रभाव के चलते दुल्हनें अपने लुक को लेकर काफी सजग नजर आ रही हैं और हर छोटी-बड़ी डिटेल पर ध्यान दे रही हैं।

मेकअप के खर्च की बात करें तो 10 हजार से 30 हजार रुपये तक के पैकेज सबसे अधिक लोकप्रिय हैं। वहीं हाई-एंड और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए 50 हजार से 70 हजार रुपये तक के प्रीमियम मेकअप पैकेज भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनमें हेयर स्टाइलिंग, नेल आर्ट, लेंस, स्किन ट्रीटमेंट और टचअप शामिल रहते हैं।

इस साल एचडी व ग्लोसी मेकअप की अधिक मांग है। फरवरी माह में काफी अच्छी बुकिंग हमारे पास हैं। कुछ एक तिथियां ही अब खाली रह गईं हैं, जिनके लिए जल्द ही बुकिंग फुल होना तय है। अब ब्राइडल मेकअप पर काफी काम किया जाता है।-सपना, ब्यूटी पार्लर।
वसंत पंचमी के लिए सभी बुकिंग फुल हो चुकी हैं। कुछ और कारीगर हायर कर अंत समय में आने वाली महिलाओं का मेकअप कराना होगा। ब्राइडल मेकअप के साथ अन्य लेडीज के मेकअप व हेयर स्टाइल की बुकिंग भी इस साल बहुत अधिक हैं।-सीमा सिंह, ब्यूटी पार्लर।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed