सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Critical Care Unit of Hathras District Hospital

Hathras: बजट के इंतजार में अटकीं क्रिटिकल केयर यूनिट सांसें, ‘आईसीयू’ में आ रही नजर, अक्तूबर से रुका है कार्य

कमल वार्ष्णेय, अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Thu, 22 Jan 2026 03:15 PM IST
विज्ञापन
सार

हाथरस जिला अस्पताल परिसर में बन रही इस क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य अक्तूबर महीने से अटका है। बजट के अभाव में ठेकेदार ने काम रोक दिया है।

Critical Care Unit of Hathras District Hospital
जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाथरस जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए निर्माणाधीन 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट खुद ‘आईसीयू’ में नजर आ रही है। शासन से बजट की अगली किश्त जारी न होने के कारण पिछले तीन महीनों से निर्माण कार्य ठप पड़ा है। जिस अस्पताल को पिछले साल ही जनता के लिए खुल जाना चाहिए था, वह आज भी अधूरा खड़ा है।

Trending Videos


यहां हर बेड पर वेंटिलेटर व अन्य आधुनिक सुविधाएं एक छत के नीचे दी जानी हैं, जिससे रेफर होने वाले मरीजों की संख्या में भारी कमी आएगी। जिला अस्पताल परिसर में बन रही इस क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य अक्तूबर महीने से अटका है। बजट के अभाव में ठेकेदार ने काम रोक दिया है। इस अस्पताल के निर्माण की जिम्मेदारी यूपी सिडको पर है। मई 2024 में इसका निर्माण शुरू हुआ था, जोकि 31 मई 2025 तक पूर्ण होना था। प्रारंभ से ही निर्माण कार्य की रफ्तार सुस्त रही। 16 फरवरी 2025 को खुद यूपी सिडको के चेयरमैन वाईपी सिंह ने निर्माणाधीन सेंटर का दौरा किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

बजट रिलीज करने के लिए लगातार पत्राचार किया जा रहा है। उच्चाधिकारियों को भी इससे अवगत करा दिया गया है।-डाॅ. सूर्यप्रकाश, सीएमएस


लागत 17.98 करोड़, मिली सिर्फ आधी रकम
इस आधुनिक अस्पताल के निर्माण के लिए कुल 17.98 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था, लेकिन विडंबना देखिए कि अब तक केवल 8.87 करोड़ रुपये ही अवमुक्त किए गए हैं। बजट के अभाव में निर्माण की गति ऐसी थमी कि अभी तक केवल 68 फीसदी कार्य ही पूरा हो सका है।

समय सीमा बीतने के सात माह बाद भी काम अधूरा

इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परियोजना की समय सीमा पिछले साल मई में ही समाप्त हो चुकी है। इस तरह यह प्रोजेक्ट अपनी तय अवधि से करीब सात महीने पीछे चल रहा है। यदि समय पर बजट मिल गया होता, तो आज जिले के गंभीर मरीजों को इलाज के लिए आगरा या अलीगढ़ की दौड़ नहीं लगानी पड़ती। यहीं दुर्घटना में गंभीर घायल, हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक व अन्य गंभीर ऑपरेशन वाले मरीजों को आज भी रेफर किया जा रहा है।

शासन में किया जा रहा पत्राचार
अवशेष धनराशि जारी कराने के लिए शासन से सितंबर के आखिर से पत्राचार किया जा रहा है। जिला अस्पताल से 29 सितंबर को उपभोग प्रमाणपत्र प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण को भेजा गया था। इसके बाद निर्माण की समय सीमा बढ़ाने के लिए भी अपर मुख्य सचिव को लिखा गया। एमडी एनएचएम ने भी प्रकरण में हस्तक्षेप किया है। 23 दिसंबर को डीएम ने भी अवशेष धनराशि 912.07 लाख रुपये अवमुक्त करने के लिए पत्र लिखा था।

परियोजना पर एक नजर
कुल स्वीकृत बजट                17.98 करोड़
अब तक प्राप्त धनराशि           8.87 करोड़
कार्य की प्रगति                     68% पूर्ण
निर्धारित समय सीमा             मई 2025
काम बंद होने का समय         अक्तूबर से

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed