{"_id":"68ebd5d6f7f92a955c0bed47","slug":"bsp-supremo-mayawati-photo-edited-and-posted-on-social-media-2025-10-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: बसपा सुप्रीमो मायावती का फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर डाला, भड़के बसपाई, होगी रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: बसपा सुप्रीमो मायावती का फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर डाला, भड़के बसपाई, होगी रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 12 Oct 2025 09:52 PM IST
सार
सिकंदराराऊ निवासी युवा नदीम अख्तर की आईडी से बहन मायावती के फोटो को एडिट कर उनको दूसरी विचारधारा की पोशाक में दिखाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।
विज्ञापन
कोतवाली में शिकायत करते बसपाई
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बसपा सुप्रीमो मायावती के फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने से बसपाइयों में रोष व्याप्त हो गया है। बसपा जिला अध्यक्ष हाथरस और अलीगढ़ के कोऑर्डिनेटर ने स्थानीय बसपाइयों के साथ सिकंदराराऊ कोतवाली जाकर इसकी तहरीर दी है। बसपाइयों ने रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सीओ ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
Trending Videos
बता दें कि सिकंदराराऊ निवासी युवा नदीम अख्तर की आईडी से बहन मायावती के फोटो को एडिट कर उनको दूसरी विचारधारा की पोशाक में दिखाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। बसपाइयों ने जैसे ही सोशल मीडिया पर यह आपत्तिजनक पोस्ट देखी उनमें रोष व्याप्त हो गया। बसपा जिलाध्यक्ष राज कपूर ने कोतवाली पर कहा कि पूरा घटनाक्रम पार्टी मुख्यालय लखनऊ में बताया गया, वहां से निर्देश प्राप्त हुआ कि स्थानीय कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्देश के अनुसार स्थानीय बसपा विधानसभा अध्यक्ष पवन कुमार ने कोतवाली में दी गई तहरीर में उल्लेख किया है कि नदीम अख्तर ने अपनी फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के विरुद्ध पोस्ट शेयर की है। नदीम अख्तर की इस भड़काऊ पोस्ट से बसपाइयों एवं आम जनता की आस्था आहत हुई है। शीघ्र ही रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
सीओ सिकंदराराऊ जैनेंद्र नाथ अस्थाना ने कहा है कि तहरीर के साथ स्क्रीनशॉट प्राप्त हो गया है। शीघ्र ही रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोतवाली में विरोध दर्ज करने वालों में अलीगढ़ कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र विक्रम सिंह, जिलाध्यक्ष हाथरस राजकपूर, जिला कोषाध्यक्ष मनोज पंडित, समाज प्रिय रत्न, हुकम सिंह, पवन कुमार, आरसी निमेष एवं मुन्नालाल शामिल रहे।