{"_id":"697c99f15c3fcb08df0e5761","slug":"cash-and-jewellery-stolen-from-nagla-visi-in-sahpau-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: बच्चे गए स्कूल, महिलाएं गईं भागवत सुनने, दीवार फांद चोर चुरा ले गए नकदी और गहने, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: बच्चे गए स्कूल, महिलाएं गईं भागवत सुनने, दीवार फांद चोर चुरा ले गए नकदी और गहने, रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 30 Jan 2026 05:16 PM IST
विज्ञापन
सार
परिवार के लोगों के बाहर जाने पर चोर पीछे से दीवार फांद कर मकान में घुस गए।कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखी सोने की अंगुठियां, सोने की जंजीर, मंगलसूत्र के साथ 12 हजार रुपये निकाल ले गए।
गांव नगला विसी में अलमारी में से नकदी व सोने के आभूषण चोरी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला विसी में 29 जनवरी को बच्चे स्कूल चले गए। महिलाएं भागवत कथा सुनने चली गईं। दिन-दहाड़े एक घर में घुस कर चोर लाखों रुपये के गहने और नकदी ले गए। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos
पीड़ित ओम प्रताप ने कोतवाली में इसकी लिखित तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि वह दो भाई हैं और दोनों काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। 29 जनवरी को घर की महिलाएं गांव में चल रही भागवत कथा सुनने चलीं गईं और बच्चे स्कूल गए हुए थे। घर में ताला लगा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसी समय अज्ञात चोर दीवार फांद कर घर में घुस आए। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखी पांच सोने की अंगुठियां, एक सोने की जंजीर, एक मंगलसूत्र के साथ 12 हजार रुपये निकाल ले गए। उनको चोरी का पता उस समय चला जब रात को किसी व्यक्ति को रुपये देने के लिए उन्होंने अलमारी खोली। उसमें न तो सोने के आभूषण थे और न ही नकदी। सीओ अमित पाठक को कहना है कि कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अतिशीघ्र खुलासा किया जाएगा।
