सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Amar Ujala Aparajita in Sadabad Inter College

अमर उजाला अपराजिता: सादाबाद इंटर कॉलेज में छात्राओं को किया जागरूक, महिला अधिकारों के बारे में दी जानकारी

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Fri, 30 Jan 2026 03:09 PM IST
विज्ञापन
सार

अमर उजाला अपराजिता कार्यक्रम में छात्राओं को बताया गया कि यदि कोई पीछा करता है, घूरता है, छेड़खानी करता है अथवा किसी भी प्रकार की असहज या विषम स्थिति उत्पन्न होती है, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसी स्थिति में तुरंत 100 डायल या 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

Amar Ujala Aparajita in Sadabad Inter College
कार्यक्रम को संबोधित करते पुलिस उपनिरीक्षक अजय चौहान - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सादाबाद इंटर कॉलेज में 29 जनवरी को अमर उजाला के अपराजिता 100 मिलियन स्माइल अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस उपनिरीक्षक अजय चौहान ने कहा कि छात्राओं को किसी भी परिस्थिति में भयभीत नहीं होना चाहिए, बल्कि धैर्य, विवेक और साहस के साथ हर चुनौती का सामना करना चाहिए।

Trending Videos


इस मौके पर छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव, महिला सुरक्षा, सामाजिक जागरूकता और आत्मबल के प्रति प्रेरित किया गया। उपनिरीक्षक ने बुद्धि, विवेक और समय के संतुलन को जीवन में अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि इन तीनों के समन्वय से हर प्रकार की कठिनाइयों और बाधाओं को सरलता से पार किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाली मिस्ड कॉल, फर्जी कॉल, अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट, संदिग्ध मैसेज या लिंक से दूर रहें। यदि कोई पीछा करता है, घूरता है, छेड़खानी करता है अथवा किसी भी प्रकार की असहज या विषम स्थिति उत्पन्न होती है, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसी स्थिति में तुरंत 100 डायल या 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने कहा कि आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया का दुरुपयोग तेजी से बढ़ रहा है। फर्जी आईडी के माध्यम से बच्चियों को बहकाकर ह्यूमन ट्रैफिकिंग, अपहरण और शारीरिक शोषण जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे सोशल मीडिया का सीमित और विवेकपूर्ण उपयोग करें और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें।
सादाबाद इंटर कॉलेज में अमर उजाला अपराजिताकार्यक्रम में नारी गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ ली गई। मौके पर महिला कांस्टेबल पंकज रानी, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल महेश कुमार, योगेशदत्त शर्मा, शिखा शर्मा, नाजिया हिना, कपिल गुप्ता, संजयपाल, मोहम्मद इमरान, प्रदीप कुमार, संजीव कुलश्रेष्ठ, राहुल राठौर, मोहम्मद, शादाब, रामकैलाश प्रजापति, उमाशंकर यादव सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी मिलना बहुत उपयोगी रहा, जिससे अब किसी भी समस्या में तुरंत मदद ली जा सकेगी। -विसना, छात्रा।
कार्यक्रम ने हमें आत्मविश्वास और साहस के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए अमर उजाला फाउंडेशन का धन्यवाद।-मानसी, छात्रा।
सोशल मीडिया से दूरी बनाकर अपने कॅरिअर पर फोकस करने की सीख मिली। ऐसे कार्यक्रम छात्राओं को सशक्त और जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।-पायल, छात्रा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed