{"_id":"697c6c78b38c8fe1e1033f6a","slug":"report-filed-against-two-people-for-sharing-bal-ashlilta-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cyber Crime: बाल अश्लीलता शेयर करने पर दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cyber Crime: बाल अश्लीलता शेयर करने पर दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:02 PM IST
विज्ञापन
सार
फेसबुक आईडी व इंस्टाग्राम आईडी पर बाल अश्लीलता शेयर करने दो लोगों के नाम रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
साइबर क्राइम।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के साइबर क्राइम थाने में दो युवकों के खिलाफ बाल अश्लीलता शेयर करने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। एआई के जरिये मिली साइबर टिप के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
Trending Videos
थाना साइबर क्राइम हाथरस पर 27 जनवरी 2026 को दो साइबर टिप मिली थीं। पहली टिप में पता चला कि वीडियो 21 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया था, जिसे फेसबुक आईडी से शेयर किया गया। दूसरी रिपोर्ट चार अगस्त 2025 को अपलोड की गई थी, जिसमें इंस्टाग्राम आईडी पर बाल अश्लीलता शेयर करने की जानकारी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने जांच के बाद पाया कि पहली रिपोर्ट में प्रयुक्त मोबाइल नंबर के आधार पर ललतेश निवासी श्यामपुर, जबकि दूसरी रिपोर्ट के आधार पर राजवीर सिंह निवासी नगला कांच के नाम रिपोर्ट दर्ज की है। साइबर सेल प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
