{"_id":"697c64bc73da6b3c4c0615e9","slug":"innocent-child-crushed-under-a-truck-loaded-with-crushers-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Accident: क्रेशर से भरे ट्रक के नीचे दबा मासूम, मौके पर मौत, परिवार में छाया मातम, चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Accident: क्रेशर से भरे ट्रक के नीचे दबा मासूम, मौके पर मौत, परिवार में छाया मातम, चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:29 PM IST
विज्ञापन
सार
मृतक के पिता हाथरस के गांव सहपऊ के रहने वाले हैं। वह पिछले 26 वर्षों से झज्जर में रह रहे हैं और मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
मृतक गौरव, ट्रक को उठाकर किशोर को निकालते हुए
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
क्रेशर से भरे एक ट्रक के नीचे दबने से 11 साल के गौरव उर्फ नितेश की मौके पर मौत हो गई। घटना जहाजगढ़ मोड मिनी बाइपास की है। गौरव खेड़ी खुम्मार गांव में वीरवार को साइकिल पर लस्सी लेने जा रहे थे। नागरिक अस्पताल की तरफ से आ रहा ट्रक पलट गया। चालक मौके से भाग गया।
Trending Videos
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के पिता देवेंद्र के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मौके पर एक बुलडोजर व दो हाइवा बुलाए। इसके बाद पुलिस ने बुलडोजर की मदद से क्रेशर को हटाया। वहीं बाद में हाइवा की मदद से ट्रक को उठाकर किशोर को बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरव के पिता देवेंद्र ने बताया कि वह पिछले 26 वर्षों से झज्जर में रह रहे हैं और मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस के गांव सहपऊ के रहने वाले हैं। दादा मोहन सिंह दो माह से आर्य नगर में रहते हैं और माता-पिता खेड़ी खुम्मार गांव में रहते हैं। गौरव स्कूल नहीं जाता था। पिता ने दोनों बच्चों को दादा-दादी की देखभाल के लिए उनके पास रखा था।
