{"_id":"697c5630f2b0c8f56f081d65","slug":"distribution-of-up-board-answer-sheets-in-hathras-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Board: जल्द होगा उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण, हाथरस में 99 परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाई जाएंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Board: जल्द होगा उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण, हाथरस में 99 परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाई जाएंगी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:27 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए अब उत्तर पुस्तिकाओं के पहुंचाने का काम होगा। उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने के बाद उन्हें सुरक्षित कक्ष में सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाएगा, जहां बिना अनुमति किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं। इस लिए उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जा रही है। इसके लिए तहसीलवार तारीखें तय कर दी गईं हैं। हाथरस जिले के सभी 99 परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पहुंचाई जाएंगी।
Trending Videos
जिला प्रशासन द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण के लिए तहसीलवार अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं। यह वितरण शहर स्थित अक्रूर इंटर कॉलेज से किया जाएगा। हाथरस तहसील के 33 परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापक 31 जनवरी एवं दो फरवरी को उत्तर पुस्तिकाएं उठाएंगे। वहीं सासनी तहसील के 11 परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक तीन फरवरी को उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सादाबाद तहसील के 30 परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक चार और पांच फरवरी को वितरण प्रक्रिया में शामिल होंगे। सिकंदराराऊ तहसील के 25 परीक्षा केंद्रों के लिए वितरण छह और सात फरवरी को होगा। इस वर्ष जिले में हाईस्कूल के 22,162 और इंटरमीडिएट के 22,208 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।
डीआईओएस संत प्रकाश ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने के बाद उन्हें सुरक्षित कक्ष में सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाए। जहां बिना अनुमति किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए।
