{"_id":"6405ef130c3f31aa150e4354","slug":"city-residents-get-24-hours-electricity-on-holi-2023-03-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: होली पर शहर वासियों को मिलेगी 24 घंटे बिजली, बिना जेई की अनुमति नहीं मिलेगा शटडाउन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: होली पर शहर वासियों को मिलेगी 24 घंटे बिजली, बिना जेई की अनुमति नहीं मिलेगा शटडाउन
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 06 Mar 2023 07:18 PM IST
सार
होली के त्योहार पर बेहतर विद्युत आपूर्ति देने के लिए विभाग ने लाइनों व ट्रांसफार्मरों की मरम्मत कराई है, ताकि निर्बाध आपूर्ति चले। यदि किसी जगह फॉल्ट होगा तो बिना जेई की अनुमति के शटडाउन नहीं लिया जाएगा।
विज्ञापन
बिजली डेमो
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
होली के त्योहार पर हाथरस शहर वासियों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। जेई की अनुमति के बिना कोई लाइनमैन शटडाउन नहीं ले सकेगा। बेहतर आपूर्ति के लिए सबस्टेशनों पर जेई मॉनिटरिंग करेंगे। यदि किसी कर्मी को शटडाउन चाहिए तो वह जेई को अवगत कराएगा।
Trending Videos
शहर में आधा दर्जन सबस्टेशनों के जरिए 37 हजार लोगों को बिजली की आपूर्ति की जाती है। होली के त्योहार पर बेहतर आपूर्ति देने के लिए विभाग ने लाइनों व ट्रांसफार्मरों की मरम्मत कराई है, ताकि निर्बाध आपूर्ति चले। इसी बीच खास बात यह यह है कि यदि किसी जगह फॉल्ट होगा तो बिना जेई की अनुमति के शटडाउन नहीं लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही जेई सबस्टेशनों बार जेई आपूर्ति की मॉनिटरिंग करेंगे। बार-बार शटडाउन से बिजली की लाइनों पर लोड पड़ता है। इस कारण शटडाउन कम से कम लेने की बात कहीं गई है। इस मामले में अधिशासी अभियंता अभिषेक सिंह का कहना है कि होली पर बेहतर आपूर्ति के लिए कम से कम शटडाउन लेने के लिए सभी जेई से कहा गया है। आपूर्ति की सभी जेई मॉनिटरिंग भी करेंगे।