{"_id":"6772e23e19a9873dfe0aadd5","slug":"cold-winds-make-people-shiver-hathras-news-c-56-1-hts1002-124798-2024-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: सर्द हवाओं से तल्ख हुए ठंड के तेवर, ठिठुरते लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: सर्द हवाओं से तल्ख हुए ठंड के तेवर, ठिठुरते लोग
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Mon, 30 Dec 2024 11:41 PM IST
सार
30 दिसंबर को सुबह से ठंड से लोगों का हाल-बेहाल होने लगे। सर्द हवाओं से लोगों की हालत खराब हो गई। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई। बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल गए। सुबह टहलने निकले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
सर्दी में स्कूटी पर स्कूल से बच्चों को घर ले जाती महिला
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सर्द हवाओं से ठंड के तेवर तल्ख हो गए हैं। 30 दिसंबर को सुबह से ही लोग ठंड से ठिठुरते रहे। सुबह से ही लोग अलाव और हीटरों के सहारे ठंड से निजात पाने की कोशिश करते नजर आए। शाम ढलने से पहले ही शहर के बाजारों में सन्नाटा पसर गया।
Trending Videos
30 दिसंबर को सुबह से ठंड से लोगों का हाल-बेहाल होने लगे। सर्द हवाओं से लोगों की हालत खराब हो गई। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई। बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल गए। सुबह टहलने निकले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। ठिठुरन से राहत पाने के लिए लोगों हीटर व अलाव पर हाथ तापते हुए नजर आए। ठिठुरन इतनी थी कि पल भर के लिए भी इनके पास से हटना मुश्किल हो रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिस्तर छोड़ते ही लोग सिर से लेकर पांव तक गर्म कपड़ों में लिपटे रहे, फिर भी ठिठुरन पीछा नहीं छोड़ रही थी। 30 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम को मौसम में नमी और बढ़ गई। शाम ढलने से पहले ही बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही थम गई। दुकानदार भी दुकानें बंद करके जल्दी घर चले गए, जिससे बाजारों में सन्नाटा पसर गया। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और चौराहों पर लोग कूड़ा-करकट इकट्ठा कर आग जलाकर अलाव तापते नजर आए।