{"_id":"6928bd41c4e91fb381089e95","slug":"construction-of-sasni-to-nanau-road-has-been-stalled-for-two-and-a-half-months-enraged-villagers-hathras-news-c-259-1-ssn1001-102407-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: सासनी से नानऊ रोड का निर्माण ढाई महीने से बंद, भड़के ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: सासनी से नानऊ रोड का निर्माण ढाई महीने से बंद, भड़के ग्रामीण
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला ताल के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को सासनी-नानऊ रोड के आधे-अधूरे निर्माण, यहां उड़ रही धूल से परेशान होकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि रोड को सीसी किया जाना है। ठेकेदार द्वारा दो महीने पहले रोड को उखाड़ दिया गया है। जिससे आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पा रहा।
ग्रामीणों ने एकजुट होकर रोड पर ठेकेदार-मुर्दाबाद के नारे लगाए। भड़के ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा रोड को ढाई महीने पहले उखाड़ कर उसपर सफेद डस्ट फैला दी गई है। जिससे पूरे रास्ते पर धूल उड़ रही है। घरों में धूल से खाना तक नहीं खाया जा रहा है। लोगों को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत एसडीएम से की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे, जिसका दायित्व प्रशासन का होगा।
एसडीएम नीरज शर्मा का कहना है कि लोगों की शिकायत मिली है, ठेकेदार द्वारा कार्य को शीघ्र ही पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर महेश चंद शर्मा, बीमा गुरु, नीलू पंडित, कुमरपाल शर्मा, गुलाब राय शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, रामहरि शर्मा, रामेश्वर शर्मा, विमल शर्मा, देव प्रकाश शर्मा, बंटी लाला आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
ग्रामीणों ने एकजुट होकर रोड पर ठेकेदार-मुर्दाबाद के नारे लगाए। भड़के ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा रोड को ढाई महीने पहले उखाड़ कर उसपर सफेद डस्ट फैला दी गई है। जिससे पूरे रास्ते पर धूल उड़ रही है। घरों में धूल से खाना तक नहीं खाया जा रहा है। लोगों को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत एसडीएम से की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे, जिसका दायित्व प्रशासन का होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम नीरज शर्मा का कहना है कि लोगों की शिकायत मिली है, ठेकेदार द्वारा कार्य को शीघ्र ही पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर महेश चंद शर्मा, बीमा गुरु, नीलू पंडित, कुमरपाल शर्मा, गुलाब राय शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, रामहरि शर्मा, रामेश्वर शर्मा, विमल शर्मा, देव प्रकाश शर्मा, बंटी लाला आदि मौजूद रहे।