{"_id":"692883195befb49d6206cad6","slug":"dandavat-parikrama-from-lucknow-to-vrindavan-to-have-darshan-of-premananda-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रेमानंद के दर्शन की खातिर: लखनऊ से वृंदावन तक दो युवक कर रहे दंडवत परिक्रमा, 120 दिन में है पहुंचना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रेमानंद के दर्शन की खातिर: लखनऊ से वृंदावन तक दो युवक कर रहे दंडवत परिक्रमा, 120 दिन में है पहुंचना
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 28 Nov 2025 03:28 AM IST
सार
दो युवक लखनऊ से वृंदावन के लिए दंडवत परिक्रमा करते हुए निकले हैं। अब तक 103 दिन पूरे हो गए हैं। उनका लक्ष्य 120 दिन में वृंदावन पहुंचकर प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने का है।
विज्ञापन
लखनऊ से वृंदावन तक युवक कर रहे दंडवत परिक्रमा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ के रहने वाले दो युवक अपने गांव समरत थाना काकोरी से वृंदावन के लिए दंडवत परिक्रमा लगा रहे हैं। 27 नवंबर को वह हाथरस से चलकर मुरसान पहुंचे हैं। उनका कहना है कि प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए वह दंडवत परिक्रमा लगाते हुए वृंदावन जा रहे हैं।
Trending Videos
दीपक निवासी समरत थाना काकोरी लखनऊ का कहना है कि वह लखनऊ से 17 अगस्त को अपने साथी सावन और साहिल उर्फ शिवम के साथ दंडवत परिक्रमा करते हुए निकले हैं। अब तक 103 दिन पूरे हो गए हैं। उनका लक्ष्य 120 दिन में वृंदावन पहुंचकर प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने का है। वह अपने खाने का खर्च खुद उठा रहे हैं। रास्ते में कई श्रद्धालुओं द्वारा उन्हें अपने घर पर भोजन कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवकों का कहना है कि वह प्रेमानंद महाराज के विचारों को सुनकर प्रभावित हैं। परिवार के लोगों ने भी सहयोग किया है। दीपक और सावन दोनों दंडवत परिक्रमा कर रहे हैं। साथ में चल रहे साहिल उनकी देखभाल कर रहे हैं। वह बाइक से उनके साथ चल रहा है।