साइकिलिंग थीम के साथ एनसीसी का 78वां स्थापना दिवस बृहस्पतिवार को मनाया गया। इस अवसर पर दून पब्लिक स्कूल से साइकिल रैली निकाली गई। सभी एनसीसी कैडेट्स ने साइकिल चलाने से जुड़ी गतिविधियों का अनुशासित, ऊर्जावान और प्रेरणादायक प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस का संदेश दिया।
प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल ने बताया कि एनसीसी का स्थापना दिवस वैसे तो नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है, परंतु इस वर्ष ग्रुप हेड क्वार्टर के आदेशानुसार 27 नवंबर को स्थापना दिवस मनाया गया, जो साइकिलिंग पर आधारित रहा। उन्होंने कहा कि एनसीसी केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव है। यह युवाओं में अनुशासन, जिम्मेदारी, साहस और सामाजिक सेवा की भावना विकसित करता है।
कार्यक्रम में छात्रा आस्था गुप्ता ने एनसीसी दिवस का महत्व बताया। उन्होंने एनसीसी का उद्देश्य, युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित करने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। छात्र युवराज शर्मा द्वारा सभी कैडेट्स को एनसीसी प्रतिज्ञा दिलाई गई। सभा के समापन पर कैडेट्स ने एनसीसी गान पेश किया। इस मौके पर थर्ड ऑफिसर स्वस्ति सोनी (एएनओ) तथा कप्तान महेंद्र पाल सिंह मौजूद रहे।