{"_id":"6928bd77c528d61ce4001364","slug":"sir-names-are-not-found-in-the-2003-voter-list-hathras-news-c-56-1-sali1016-140921-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: एसआईआर... 2003 की मतदाता सूची में ढूंढे नहीं मिल रहे नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: एसआईआर... 2003 की मतदाता सूची में ढूंढे नहीं मिल रहे नाम
विज्ञापन
विज्ञापन
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर चल रहे एसआईआर के कार्य में प्रशासन की परेशानी बढ़ती जा रही है। जिले में मतदाता सूची के मिलान में कई मतदाताओं के नाम ढूंढे नहीं मिल रहे हैं, यह एक बड़ी चुनौती बन गई है। जिससे मतदाताओं का ब्योरा पोर्टल में फीड नहीं हो पा रहा है।
निर्धारित समय सीमा के मुताबिक आगामी चार दिसंबर तक जिले के 11,63,525 मतदाताओं का डाटा पोर्टल पर फीड होना है, लेकिन अब तक महज 5,38,676 मतदाताओं के फॉर्म ही अपडेट हो पाए हैं। ऐसे में प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि केवल सात दिन शेष हैं और अब तक केवल आधा काम ही हो पाया है। इन सात दिनों में ही लगभग 6,24,849 मतदाताओं के फॉर्म फीड होने हैं, जो प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
एसआईआर के कार्य में कई बूथों से लगातार यह सूचना मिल रही है कि 2003 की मूल मतदाता सूची में कई मतदाताओं के नाम नहीं मिल पा रहे हैं। इन गड़बड़ियों के चलते डाटा फीडिंग कार्य धीमा हो गया है। कई जगह पुराने अभिलेखों की अनुपलब्धता तथा घर-घर सत्यापन के दौरान मिले नए मतदाता भी बड़ी चुनौती बन रहे हैं। एसडीएम सदर ने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम पुरानी सूची में नहीं मिल रहा है। उन मतदाताओं के कॉलम भी भरे जा रहे हैं।
1295 मतदेय स्थलों पर जारी है काम
जिले में कुल 1295 मतदेय स्थलों पर एसआईआर का कार्य चल रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर जानकारियां जुटा रहे हैं, लेकिन पोर्टल पर इस ब्योरे को अपलोड करने की रफ्तार अपेक्षा से काफी कम है। जहां-जहां पुराने रिकॉर्ड में गड़बड़ी है, वहां अतिरिक्त कॉलम को भरने का कार्य किया जा रहा है। परेशान मतदाताओं के कहना है कि बीएलओ सूची में नाम न मिलने पर फॉर्म नहीं भर रहे हैं।
समय सीमा कम, दबाव अधिक
सभी एसडीएम, तहसीलदार और बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि तयशुदा समय सीमा के भीतर ही हर हाल में डाटा फीडिंग का काम पूरा कराया जाए। अधिकारियों को आशंका है कि यदि सूची मिलान की समस्या जल्द हल नहीं हुई, तो समय पर काम पूरा करना मुश्किल हो जाएगा। रोजाना रिपोर्ट मांगी जा रही है और कमजोर बूथों की अलग से निगरानी की जा रही है।
Trending Videos
निर्धारित समय सीमा के मुताबिक आगामी चार दिसंबर तक जिले के 11,63,525 मतदाताओं का डाटा पोर्टल पर फीड होना है, लेकिन अब तक महज 5,38,676 मतदाताओं के फॉर्म ही अपडेट हो पाए हैं। ऐसे में प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि केवल सात दिन शेष हैं और अब तक केवल आधा काम ही हो पाया है। इन सात दिनों में ही लगभग 6,24,849 मतदाताओं के फॉर्म फीड होने हैं, जो प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसआईआर के कार्य में कई बूथों से लगातार यह सूचना मिल रही है कि 2003 की मूल मतदाता सूची में कई मतदाताओं के नाम नहीं मिल पा रहे हैं। इन गड़बड़ियों के चलते डाटा फीडिंग कार्य धीमा हो गया है। कई जगह पुराने अभिलेखों की अनुपलब्धता तथा घर-घर सत्यापन के दौरान मिले नए मतदाता भी बड़ी चुनौती बन रहे हैं। एसडीएम सदर ने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम पुरानी सूची में नहीं मिल रहा है। उन मतदाताओं के कॉलम भी भरे जा रहे हैं।
1295 मतदेय स्थलों पर जारी है काम
जिले में कुल 1295 मतदेय स्थलों पर एसआईआर का कार्य चल रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर जानकारियां जुटा रहे हैं, लेकिन पोर्टल पर इस ब्योरे को अपलोड करने की रफ्तार अपेक्षा से काफी कम है। जहां-जहां पुराने रिकॉर्ड में गड़बड़ी है, वहां अतिरिक्त कॉलम को भरने का कार्य किया जा रहा है। परेशान मतदाताओं के कहना है कि बीएलओ सूची में नाम न मिलने पर फॉर्म नहीं भर रहे हैं।
समय सीमा कम, दबाव अधिक
सभी एसडीएम, तहसीलदार और बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि तयशुदा समय सीमा के भीतर ही हर हाल में डाटा फीडिंग का काम पूरा कराया जाए। अधिकारियों को आशंका है कि यदि सूची मिलान की समस्या जल्द हल नहीं हुई, तो समय पर काम पूरा करना मुश्किल हो जाएगा। रोजाना रिपोर्ट मांगी जा रही है और कमजोर बूथों की अलग से निगरानी की जा रही है।