{"_id":"67b9b8f5e232db2dcf0b7231","slug":"construction-work-will-be-done-in-three-civic-bodies-including-hathras-2025-02-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Good News: 1.68 करोड़ से हाथरस सहित तीन निकायों में होंगे निर्माण कार्य, ओपन जिम के साथ होंगी दुकान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Good News: 1.68 करोड़ से हाथरस सहित तीन निकायों में होंगे निर्माण कार्य, ओपन जिम के साथ होंगी दुकान
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 22 Feb 2025 05:16 PM IST
सार
नगर पालिका हाथरस क्षेत्र में तीन स्थानों पर ओपन जिम का निर्माण कार्य किया जाएगा। इन पर 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
विज्ञापन
हाथरस नगर पालिका
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस जिले की तीन नगर निकायों में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके तहत युवाओं के लिए ओपन जिम के साथ ही दुकान, कौशल विकास केंद्र व कुछ सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
Trending Videos
इस योजना में हाथरस नगर पालिका के साथ नगर पंचायत मुरसान और सहपऊ को शामिल किया गया है। इन तीनों जगहों पर यह कार्य कराए जाएंगे। योजना के तहत नगर पालिका हाथरस क्षेत्र में तीन स्थानों पर ओपन जिम का निर्माण कार्य किया जाएगा। इन पर 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पंचायत मुरसान में अर्बन प्लाजा के तहत दुकानों का निर्माण 39 लाख रुपये से किया जाएगा। 10 लाख रुपये से ओपन जिम और 23 लाख रुपये से कौशल विकास केंद्र बनाया जाएगा। सहपऊ नगर पंचायत में गढ़ी खेड़ा पार्क का सुंदरीकरण होगा। इसमें ओपन जिम, झूला, दीवार व रेलिंग तार व फेंसिंग आदि का काम कुल 63.56 लाख रुपये से होगा।
इसके अलावा एक छोटी सड़क का निर्माण करीब छह लाख रुपये से होगा। इस प्रकार कुल 171.56 लाख रुपये की लागत से सभी निर्माण कार्य किए जाएंगे। शासन स्तर से इसके लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है। जल्द ही इन निर्माण कार्याें की शुरुआत हो जाएगी।