{"_id":"677034bca336fe4fe6058624","slug":"decreasing-trend-towards-thana-diwas-2024-12-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"थाना दिवस: जिनसे है शिकायत, वही करते हैं सुनवाई, नहीं हो रहा भरोसा, इसलिए कम हो रहा रुझान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
थाना दिवस: जिनसे है शिकायत, वही करते हैं सुनवाई, नहीं हो रहा भरोसा, इसलिए कम हो रहा रुझान
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 29 Dec 2024 03:56 AM IST
सार
अधिकांश शिकायतें पुलिस और तहसील से संबंधित होती हैं। कहीं पुलिस तो कहीं लेखपाल, कानूनगो से शिकायत रहती हैं। थाना दिवस में यही सुनवाई के दौरान यह मौजूद भी रहते हैं और निस्तारण करने लिए भी इन्हीं को भेजा जाता है। समस्या यह भी है कि जिनसे शिकायत हैं, उनके सामने ही उनकी शिकायत करने से भी लोग बचते हैं।
विज्ञापन
थाना दिवस में हाथरस डीएम और एसपी
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के जिलाधिकारी और एसपी के यहां रोज फरियादियों की कतार लगी रहती है, लेकिन थाना दिवस अफसर शिकायतें पहुंचने का इंतजार करते रहते हैं। 28 दिसंबर को आयोजित थाना दिवस में सहपऊ में एक भी शिकायत नहीं पहुंची तो कहीं इक्का-दुक्का ही शिकायतें पहुंचीं और अधिकारी बैठकर चले गए।
Trending Videos
इसकी बड़ी वजह यह भी है कि अधिकांश शिकायतें पुलिस और तहसील से संबंधित होती हैं। कहीं पुलिस तो कहीं लेखपाल, कानूनगो से शिकायत रहती हैं। थाना दिवस में यही सुनवाई के दौरान यह मौजूद भी रहते हैं और निस्तारण करने लिए भी इन्हीं को भेजा जाता है। समस्या यह भी है कि जिनसे शिकायत हैं, उनके सामने ही उनकी शिकायत करने से भी लोग बचते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फरियादियों को भरोसा नहीं हो पा रहा है कि उनकी समस्या का समाधान थाना दिवस में हो पाएगा, इसलिए वह जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रुख कर रहे हैं। थाना दिवस में अधिकारी तो पहुंचे लेकिन फरियादियों के बैठने के लिए लगाई हुईं कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। अधिकारी फरियादियों का इंतजार करते रहे। कुछ थानों में शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया, कुछ में समाधान के निर्देश जारी किए गए।
जिले में महिला थाने सहित 11 थाने हैं। इनमें शनिवार को थाना दिवस आयोजित किया गया। इनमें 35 शिकायतें पहुंचीं। जबकि पुलिस अधीक्षक के पास ही हर दिन लगभग 25 लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं। जिलाधिकारी के यहां तो यह संख्या और भी अधिक होती है। सिकंदराराऊ में नौ शिकायतें पहुंचीं, सहपऊ थाने पर एक भी फरियादी नहीं पहुंचा है। हसायन में चार शिकायतें आईं, दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
केस-1
डीएम-एसपी मौजूद रहे...फिर भी शिकायतें आईं सिर्फ आठ
सदर कोतवाली में डीएम राहुल पांडेय व एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित किया गया। इसके बावजूद थाना दिवस में फरियादियों की संख्या काफी कम रही। थाना दिवस में महज आठ शिकायतें पहुंचीं। इनमें से चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
केस-2
कोतवाली सहपऊ में इंतजार करते रहे नायब तहसीलदार
सहपऊ कोतवाली में नायब तहसीदार की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। अधिकारी फरियादियों के इंतजार में बैठे रहे। लेकिन थाने में एक भी फरियादी नहीं पहुंचा। बाद में अधिकारी चले गए।
केस-3
सासनी में तीन फरियादी पहुंचे, एक की शिकायत का हुआ समाधान
सासनी कोतवाली में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन एसडीएम प्रज्ञा यादव व तहसीलदार अनिल कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान मात्र तीन शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। दो शिकायतों को क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानूनगो भेजा गया है।
सदर कोतवाली में डीएम राहुल पांडेय व एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित किया गया। इसके बावजूद थाना दिवस में फरियादियों की संख्या काफी कम रही। थाना दिवस में महज आठ शिकायतें पहुंचीं। इनमें से चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
केस-2
कोतवाली सहपऊ में इंतजार करते रहे नायब तहसीलदार
सहपऊ कोतवाली में नायब तहसीदार की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। अधिकारी फरियादियों के इंतजार में बैठे रहे। लेकिन थाने में एक भी फरियादी नहीं पहुंचा। बाद में अधिकारी चले गए।
केस-3
सासनी में तीन फरियादी पहुंचे, एक की शिकायत का हुआ समाधान
सासनी कोतवाली में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन एसडीएम प्रज्ञा यादव व तहसीलदार अनिल कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान मात्र तीन शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। दो शिकायतों को क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानूनगो भेजा गया है।
थाना दिवस में अधिकांश मामले जमीन संबंधी विवादों के आए। इनमें से कुछ का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। थाना दिवस में शिकायतों की संख्या बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।- चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसपी हाथरस।