{"_id":"6922eabbf98b212e480cd3d5","slug":"dispute-among-mangalmukhi-groups-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"थाना दिवस: सासनी में मंगलामुखियों के गुटों में हो रहा संघर्ष गूंजा, एसडीएम से हुई नोकझोंक, यह है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
थाना दिवस: सासनी में मंगलामुखियों के गुटों में हो रहा संघर्ष गूंजा, एसडीएम से हुई नोकझोंक, यह है मामला
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 23 Nov 2025 04:36 PM IST
सार
पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं मंगलामुखी बिंदिया मौसी ने बताया कि अशोक कुमार उर्फ मनचली काफी परेशान कर रहा है, वह अपने बच्चों के साथ रह रहा है। क्षेत्र के लोगों से नेग मांगने को लेकर आए दिन मारपीट करता है।
विज्ञापन
थाना दिवस में लोगों की शिकायत सुनते सांसद अनूप प्रधान, विधायक अंजुला माहौर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सासनी कोतवाली परिसर में 22 नवंबर को हुए थाना समाधान दिवस में मंगलामुखियों के दो गुटों के बीच नेग मांगने का संघर्ष खुलकर सामने आया। एक गुट की एसडीएम से नोकझोंक भी हो गई। मंगलामुखियों के दोनों गुटों के लोग समाधान दिवस में मौजूद थे।
Trending Videos
थाना समाधान दिवस का आयोजन सांसद अनूप प्रधान और सदर विधायक अंजुला माहौर की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर 11 शिकायतें प्राप्त हुईं, इनमें से मौके पर केवल दो का ही निस्तारण हो सका। इस दौरान मंगलामुखियों के दो गुटों में नेग मांगने को लेकर आए दिन हो रही मारपीट का मुद्दा उठा। इस पर सांसद और विधायक ने पुलिस को इसका हल निकालने का निर्देश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं मंगलामुखी बिंदिया मौसी ने बताया कि अशोक कुमार उर्फ मनचली काफी परेशान कर रहा है, वह अपने बच्चों के साथ रह रहा है। क्षेत्र के लोगों से नेग मांगने को लेकर आए दिन मारपीट करता है। इतना ही नहीं टोकने पर उसकी पत्नी बीच में आ जाती है। इस दौरान अशोक उर्फ मनचली की पत्नी और एसडीएम में नोकझोंक तक हुई। दोनों थाना दिवस में मौजूद थे।
एसडीएम नीरज शर्मा ने आश्वासन दिया है कि वह इस समस्या का हल शीघ्र ही करा देंगे। इस मौके पर तहसीलदार रजत कुमार, प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार, बीडीओ सुरेंद्र सिंह, क्राइम प्रभारी अवधेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष अविनाश तिवारी, संदीप जादौन, मनोज कुमार, बंटी प्रधान एवं अन्य लोग मौजूद रहे।