{"_id":"66eef97a37def419e5099e3d","slug":"electric-current-falls-from-pole-into-water-teenager-dies-2024-09-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: खंभे से पानी में उतरा करंट, किशोर की मौत, मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: खंभे से पानी में उतरा करंट, किशोर की मौत, मचा कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 21 Sep 2024 10:21 PM IST
विज्ञापन
सार
बकरी पानी में चली गई। उसके पीछे मोंटी भी पानी में चला गया और वहीं करंट से बेहोश होकर गिर गया। वहां भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने उसे जैसे-तैसे बाहर निकाला।

बिजली का करंट लगने से किशोर की मौत
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
हाथरस शहर के मोहल्ला नाई का नगला में 21 सितंबर शाम करंट की चपेट में आकर किशोर की मौत हो गई। हादसा विद्युत खंभे से रास्ते पर भरे पानी में करंट उतरने से हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
विज्ञापन
Trending Videos
शहर के मोहल्ला नाई का नगला निवासी 15 वर्षीय मोंटी पुत्र जीवनलाल 21 सितंबर शाम को बकरी चराने गया था। इस दौरान एक जगह पर जलभराव था। वहीं खंभे से पानी में करंट उतर रहा था। बकरी पानी में चली गई। उसके पीछे मोंटी भी पानी में चला गया और वहीं करंट से बेहोश होकर गिर गया। वहां भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने उसे जैसे-तैसे बाहर निकाला। तत्काल सूचना देकर बिजली बंद कराई। लोग किशोर को उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
किशोर के घर पर कोहराम मच गया। पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मोहल्ला लाला का नगला में भी इसी तरह पानी में करंट उतरने से एक बच्चे की मौत हुई थी। बावजूद इसके विद्युत महकमे की ओर से लापरवाही बरती गई। इस कारण फिर एक और हादसा हो गया।