{"_id":"6894d20b9f8b234f4c003e6a","slug":"fake-team-of-electricity-department-beaten-up-2025-08-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"विद्युत विभाग फर्जी टीम की पिटाई: जांच टीम पहुंची गांव, दर्ज किए ग्रामीण व विद्युत कर्मियों के बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विद्युत विभाग फर्जी टीम की पिटाई: जांच टीम पहुंची गांव, दर्ज किए ग्रामीण व विद्युत कर्मियों के बयान
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 08 Aug 2025 02:50 AM IST
सार
एसडीओ विद्युत की गाड़ी लेकर कुछ लोग बिजली की चेकिंग करने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों को पकड़कर पीट दिया था। इस मामले में कोतवाली हाथरस जंक्शन में मुकदमा दर्ज हुआ था।
विज्ञापन
गांव फरौली में ग्रामीणों से बात कर बयान दर्ज करती जांच टीम
- फोटो : विभाग
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव फरौली में विद्युत विभाग की फर्जी टीम को पीटने के मामले की जांच के लिए विभागीय टीम 7 अगस्त को गांव पहुंची। टीम ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। लाइनमैन और एसडीओ के बयानों को भी टीम ने अपनी जांच में शामिल किया है।
Trending Videos
कुछ दिन पहले गांव फरौली में एसडीओ विद्युत की गाड़ी लेकर कुछ लोग बिजली की चेकिंग करने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों को पकड़कर पीट दिया था। इस मामले में कोतवाली हाथरस जंक्शन में मुकदमा दर्ज हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई थी। अधीक्षण अभियंता ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया। इसमें अधिशासी अभियंता सासनी अभिनव तिवारी और अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड इमरान खान को शामिल किया गया। 7 अगस्त को दोनों अधिकारियों की टीम गांव पहुंची और जांच शुरू की।
एक्सईएन अभिनव तिवारी ने बताया कि गांव के प्रधान सहित आम लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। लाइनमैन, जेई व एसडीओ के भी बयान दर्ज किए गए हैं। इसके आधार पर जांच आख्या एसई को प्रेषित की जाएगी।