{"_id":"690cd6efdcc5baf407004293","slug":"farmer-injured-in-bull-attack-dies-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: सांड ने किसान को सींगों पर उठाकर पटका, हुई दर्दनाक मौत, आवारा पशुओं को लेकर लोगों में रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: सांड ने किसान को सींगों पर उठाकर पटका, हुई दर्दनाक मौत, आवारा पशुओं को लेकर लोगों में रोष
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 06 Nov 2025 10:42 PM IST
सार
किसान यूनियन के पदाधिकारी नौबत सिंह, नारायण सिंह, साजिद अली ने कहा कि आवारा पशु अब फसल के साथ लोगों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके लिए पुलिस-प्रशासन को इंतजाम करना चाहिए।
विज्ञापन
मृतक किसान राकेश यादव
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
सिकंदराराऊ के अगसौली रोड स्थित गांव हरनामपुर निवासी किसान राकेश यादव (57) को 25 अक्तूबर को सांड़ ने सींगों पर उठाकर पटक दिया था। 10 दिन बाद बृहस्पतिवार को किसान की मौत हो गई। राकेश किसान यूनियन के पदाधिकारी थे।
Trending Videos
राकेश यादव 25 अक्तूबर की शाम खेत से घर वापस आ रहे थे। तभी रास्ते में एक आवारा सांड़ ने उन्हें घेर लिया और सींगों पर उठाकर पटकना चालू कर दिया। अलीगढ़ इलाज चल रहा था। बुधवार को वह घर वापस आ गए। बृहस्पतिवार को फिर से तबीयत खराब होने पर परिजन इलाज के लिए अलीगढ़ ले जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर एसडीएम संजय कुमार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी जयेंद्र अस्थाना, कोतवाल शिवकुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को शव वापस आने पर पुलिस प्रशासन ने सम्मान के साथ विदाई दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आवारा पशुओं का हो इंतजाम
किसान यूनियन के पदाधिकारी नौबत सिंह, नारायण सिंह, साजिद अली ने कहा कि आवारा पशु अब फसल के साथ लोगों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके लिए पुलिस-प्रशासन को इंतजाम करना चाहिए। ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने किसान के परिजनों को सांत्वना प्रदान की।