Hathras News: खाद के लिए किसानों ने किया हंगामा, लगाए समिति कर्मचारियों पर मनमानी करने के आरोप
सचिव महाराज सिंह का कहना है कि सभी को नियमानुसार खाद दिया जा रहा है। किसान जो आरोप लगा रहे हैं, वे गलत हैं।
विस्तार
सासनी बस स्टैंड स्थित सहकारी समिति पर 6 नवंबर को डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी। किसानों ने सुबह से शाम तक करीब 10 घंटे तक इंतजार किया, लेकिन खाद नहीं मिल सकी। किसानों ने हंगामा भी किया और समिति कर्मचारियों पर खाद वितरण में मनमानी के आरोप लगाए।
किसानों ने बताया कि वे सुबह जल्दी आकर कतार में लग गए, लेकिन शाम तक उन्हें खाद नहीं मिली। समिति के सचिव किसानों को यह कहकर टहलाते रहते हैं कि वे उनकी समिति के सदस्य नहीं हैं, इसलिए उन्हें यहां से खाद नहीं मिल सकती। किसानों का कहना है कि समय पर खाद नहीं मिलने से उनकी आलू की बुवाई नहीं हो पा रही। अगर बुवाई ज्यादा लेट हुई तो आलू की पैदावार पर बुरा असर पड़ेगा। वे सुबह से घर के सभी कामकाज छोड़कर समिति पर आकर कतार में लगते हैं और शाम को उन्हें खाली हाथ लौट जाना पड़ता है। सचिव महाराज सिंह का कहना है कि सभी को नियमानुसार खाद दिया जा रहा है। किसान जो आरोप लगा रहे हैं, वे गलत हैं।
सुबह पांच बजे खाद लेने के लिए सहकारी समिति पर पहुंच गए थे, लेकिन देर शाम तक कतार में लगने के बावजूद खाद नहीं मिली, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फसल की बुवाई लेट हो रही है।-रामेश्वर, किसान
आलू की बुवाई के लिए खाद की सख्त जरूरत है। सचिव ने खतौनी तो जमा करा ली है, लेकिन आज खाद नहीं मिली। कल फिर आने के लिए कहा गया है। पता नहीं कब तक चक्कर लगाने पड़ेंगे।-राधाचरण, किसान
खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। सुबह से अपना काम छोड़कर खाद के लिए कतार में लगे थे, लेकिन खाद नहीं मिली। काम न होने से एक दिन की मजदूरी भी मारी गई।-शिव सिंह, किसान