{"_id":"68db6992766347a31f019ba7","slug":"fire-breaks-out-from-wheel-of-rajdhani-express-in-hathras-2025-09-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: राजधानी एक्सप्रेस के पहिये से निकली आग, 23 मिनट खड़ी रही ट्रेन, ब्रेक सही होने के बाद हुई रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: राजधानी एक्सप्रेस के पहिये से निकली आग, 23 मिनट खड़ी रही ट्रेन, ब्रेक सही होने के बाद हुई रवाना
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 30 Sep 2025 10:54 AM IST
सार
राजधानी एक्सप्रेस के पहियों से सासनी स्टेशन के पास स्टेशन अधीक्षक को आग निकलती दिखाई दी। इस पर ट्रेन के चालक व हाथरस जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी गई। इसके बाद धीमी गति से ट्रेन को हाथरस जंक्शन स्टेशन तक लाया गया।
विज्ञापन
हाथरस जंक्शन स्टेशन पर खड़ी हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस व मौजूद भीड़
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
नई दिल्ली से हावड़ा की ओर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के पहिये से 29 सितंबर की शाम करीब पौने सात बजे अचानक आग निकलती देखकर रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई। ट्रेन को शाम करीब 6:58 बजे हाथरस जंक्शन स्टेशन पर रोका गया और पहिये की आग को बुझाया गया। करीब 23 मिनट बाद ट्रेन को यहां से रवाना किया गया।
Trending Videos
नई दिल्ली से 16:50 बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई 12302 राजधानी एक्सप्रेस के पहियों से सासनी स्टेशन के पास स्टेशन अधीक्षक को आग निकलती दिखाई दी। इस पर ट्रेन के चालक व हाथरस जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी गई। इसके बाद धीमी गति से ट्रेन को हाथरस जंक्शन स्टेशन तक लाया गया। शाम 18:58 बजे ट्रेन को हाथरस जंक्शन पर रोककर अग्निशमन यंत्र से धधकते पहिये को ठंडा किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंजीनियरिंग टीम ने ब्रेक शू सही कर ट्रेन को करीब 23 मिनट बाद शाम 19:21 बजे कानपुर की ओर रवाना किया गया। इस दौरान कई यात्री ट्रेन के रुकने का कारण जानने के लिए नीचे उतर आए। स्टेशन अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया सासनी स्टेशन से मिली सूचना पर ट्रेन को रोका गया था। ब्रेक सही करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।