{"_id":"681ea8c57fa79919ab0c3e6c","slug":"four-private-hospitals-of-hathras-city-open-at-night-2025-05-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Good News: रात में खुलेंगे हाथरस शहर के चार निजी अस्पताल, इनमें मिलेगा मरीजों को उपचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Good News: रात में खुलेंगे हाथरस शहर के चार निजी अस्पताल, इनमें मिलेगा मरीजों को उपचार
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 10 May 2025 06:46 AM IST
सार
रात में हाथरस शहर के निजी अस्पताल बंद होने को लेकर अमर उजाला ने खबरें प्रकाशित कीं। उसका असर दिखा है अब रात में चार अस्पताल खुलेंगे। बागला जिला अस्पताल में भी आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा।
विज्ञापन
एंबुलेंस
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
अमर के अभियान का असर हुआ है। सीएमओ ने 9 मई को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के साथ बैठक की। यह फैसला लिया गया कि रात को हाथरस शहर के चार अस्पताल खुलेंगे और इनमें मरीजों को उपचार भी मिलेगा।
Trending Videos
रात में निजी अस्पताल न खुलने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मरीजों को उपचार के लिए आगरा-अलीगढ़ की दौड़ लगानी पड़ती है। इस समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अमर उजाला ने इस मुद्दे पर अभियान चलाया था। इसका असर हुआ। सीएमओ कार्यालय में 9 मई को सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह ने आईएमए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ. आरपी गुप्ता ने कहा कि पुलिस की सुरक्षा मिलने पर शहर के चार अस्पताल रात में मरीजों को इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा बागला जिला अस्पताल में भी आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि जिन चार अस्पतालों ने रात्रि में इमजरेंसी चिकित्सा सुविधाएं देने की हामी भरी है, वह उनकी लगातार निगरानी करेंगे। चिकित्सालयों को पर्याप्त सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने अन्य अस्पतालों से भी इस सुविधा के लिए आगे आने की अपील की है, ताकि रात में बेहतर उपचार के अभाव में किसी की जान को खतरा न हो।