{"_id":"690ef48698ec3012930e4a10","slug":"guava-seller-killed-in-tanker-bus-accident-2025-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"टैंकर-बस हादसा: अमरूद विक्रेता की गई जान, चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, चालक पर मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टैंकर-बस हादसा: अमरूद विक्रेता की गई जान, चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, चालक पर मुकदमा दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 08 Nov 2025 01:13 PM IST
सार
टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। चालक पर तेजी व लापरवाही से टैंकर चलाते हुए बस में टक्कर मारने का आरोप लगाया गया है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
गांव हरीनगर में सोनू का शव पहुंचने पर बिलखते परिजन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सासनी में समामई के निकट हुए हादसे में अमरूद विक्रेता सोनू (52) की भी मौत हो गई थी। उनकी मौत से चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
Trending Videos
गौरतलब है कि हादसे के समय वह सड़क किनारे ढकेल पर अमरूद बेच रहे थे। उनका बेटा जितेंद्र (15) थोड़ी दूरी पर अमरूद बेच रहा था।लगभग 20 मिनट तक सोनू बस के नीचे फंसे रहे थे। गंभीर हालत में सोनू को अलीगढ़ ले जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बस के वजन के कारण उनकी रीढ़ व कूल्हे की हड्डी कुचल गई थीं और अत्यधिक रक्तस्राव हो चुका था। इसी वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें... Hathras Road Accident: दूध के टैंकर ने रोडवेज बस में मारी टक्कर, चार की मौत, 21 घायल
7 नवंबर की सुबह उनका शव गांव पहुंचा। यहां बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था। परिवार में जितेंद्र बड़ा है। उससे छोटी बहन, फिर एक भाई और सबसे छोटी बहन छह साल की है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं। मकान भी कच्चा है। ग्रामीणों ने बताया कि हालत इतनी दयनीय है कि कोई भी बच्चा पढ़ने नहीं जाता। सोनू व जितेंद्र ही अमरूद बेचकर व मजदूरी कर घर चला रहे थे। अब अकेले जितेंद्र पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई है।
यह भी पढ़ें... टैंकर व रोडवेज बस भिड़ंत: सड़क पर बिखरा खून, मची चीख-पुकार, दहल गए लोग
टैंकर चालक पर दर्ज हुआ मुकदमा
हाथरस डिपो के प्रभारी मंगेश कुमार ने टैंकर संख्या यूपी 86 एटी-1186 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने चालक पर तेजी व लापरवाही से टैंकर चलाते हुए बस में टक्कर मारने का आरोप लगाया है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए।