ये कैसी सफाई: सड़क से उठाई आधी कीचड़, आधी वहीं छोड़ दी
ओवरब्रिज के डाकघर व कोतवाली की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर सफाई कर्मियों ने नाले की सिल्ट सड़क पर ही डाल दिया था। कई दिन से परेशान राहगीर व दुकानदारों को सिल्ट उठने के बाद राहत नहीं मिली है। अब उनकी परेशानी और अधिक बढ़ गई है।
विस्तार
हाथरस शहर के ओवरब्रिज के सर्विस रोड पर निकाली गई कीचड़ (सिल्ट) को उठाए जाने का काम 10 जून को किया गया, लेकिन आधी अधूरी सिल्ट उठाए जाने से राहगीरों के साथ यहां के दुकानदार भी परेशान हैं। वह खुद ही इसे उठाने को मजबूर हैं।
ओवरब्रिज के डाकघर व कोतवाली की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर सफाई कर्मियों ने नाले की सिल्ट सड़क पर ही डाल दिया था। कई दिन से परेशान राहगीर व दुकानदारों को सिल्ट उठने के बाद राहत नहीं मिली है। अब उनकी परेशानी और अधिक बढ़ गई है। 10 जून को कोतवाली की ओर जेसीबी से आधी-अधूरी सिल्ट को उठाया गया। इससे दुकानदारों की परेशानी और बढ़ गई। उन्होंने दुकानों के आगे से खुद इसे उठाना शुरू कर दिया। राहगीरों को भी यहां से निकलने में दिक्कत हो रही है।
कीचड़ न उठने पर दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
तालाब चौराहे के पास निकट सर्विस रोड व अन्य जगहों से कीचड़ न उठने से लोग परेशान हैं। सबसे अधिक परेशानी तालाब चौराहे के आसपास के दुकानदारों को हो रही है। यह दुकानदार सोमवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंच गए, प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द सिल्ट उठवाने की मांग की।
नाला सफाई हमारे लिए बड़ी मुश्किल बन गई है। सिल्ट उठाई गई है, लेकिन पूरी तरह से नहीं उठाई गई। इसकी वजह से धंधा कई दिन से ठप पड़ा है, लेकिन इस ओर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं है।-कुर्बान अली शहजादा, दुकानदार।
इन दिनों दुकान पर ग्राहक वैसे ही कम आ रहे हैं। कीचड़ को दुकानों के आगे डाल दिया है। इस वजह से ग्राहक और भी नहींं आ रहे हैं। आधी सिल्ट को हटाया है, आधी को वहीं छोड़ दिया है।-मुस्ताक खलीफा, दुकानदार।
शहरवालों की परेशानी देखते हुए सिल्ट उठाए जाने के ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही सभी जगह से सिल्ट उठ जाएगी। इस काम में अब और तेजी लाई जाएगी।-सोम प्रकाश, एई जलकल, नगर पालिका परिषद, हाथरस।