{"_id":"65b91dab3a3c329df5071468","slug":"hathras-city-kirtan-causes-traffic-jam-in-the-city-2024-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: नगर कीर्तन से लगा शहर में जाम, रेंगते रहे वाहन, आवागमन सुचारू बनाने में जूझते रहे पुलिसकर्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: नगर कीर्तन से लगा शहर में जाम, रेंगते रहे वाहन, आवागमन सुचारू बनाने में जूझते रहे पुलिसकर्मी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 30 Jan 2024 09:33 PM IST
सार
हाथरस शहर में गुरु गोविंद सिंह प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन जुलूस निकाला गया। नगर कीर्तन जुलूस के दौरान आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग के अलावा शहर के अंदरूनी बाजार भी भर जाम से जूझते रहे। आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर यातायात रोक दिया गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। नगर कीर्तन जहां से गुजरा, वहां सड़क पर आवागमन बंद किए जाने से लोगों को दूसरे रास्तों का सहारा लेना पड़ा।
विज्ञापन
शहर में नगर कीर्तन जुलूस के दौरान लगा रहा जाम
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पहले से चरमराई हाथरस शहर की यातायात व्यवस्था 30 जनवरी को शाम तक चौपट रही। गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर निकाले गए नगर कीर्तन जुलूस के दौरान आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग के अलावा शहर के अंदरूनी बाजार भी भर जाम से जूझते रहे। वाहन तो क्या, पैदल राहगीरों का निकलना भी दूभर हो गया। शाम तक यातायात पुलिस कर्मी वाहनों के आवागमन को सुचारू बनाने के लिए जूझते रहे।
Trending Videos
यातायात दुरुस्त रखने के लिए एक बैंड व गुरु ग्रंथ साहिब के साथ पुलिस बल रहा। इस दौरान आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर यातायात रोक दिया गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसके बाद सभी झांकियों को नगर कीर्तन में शामिल किया गया। नगर कीर्तन जहां से गुजरा, वहां सड़क पर आवागमन बंद किए जाने से लोगों को दूसरे रास्तों का सहारा लेना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बागला कॉलेज मार्ग से होते हुए नगर कीर्तन पंजाब होटल, पंजाब बैंकट हॉल से पंजाबी मार्केट, घंटाघर, नयागंज, चक्की बाजार, मेंडू गेट होते हुए सरक्यूलर रोड, कमला बाजार, सासनी गेट, बागला कॉलेज मार्ग होते हुए शाम लगभग पांच बजे विराम हुआ। इन सभी रास्तों पर समय-समय पर वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।