{"_id":"69038f052befe9e6da04839d","slug":"hathras-new-dm-atul-vats-faces-traffic-jam-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"पहले ही दिन: जाम से हुआ हाथरस के नए डीएम का सामना, चार्ज लेने जाते समय बागला कॉलेज रोड पर फंसा काफिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पहले ही दिन: जाम से हुआ हाथरस के नए डीएम का सामना, चार्ज लेने जाते समय बागला कॉलेज रोड पर फंसा काफिला
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 30 Oct 2025 09:45 PM IST
सार
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में निवर्तमान जिलाधिकारी राहुल पांडेय को राजस्व और विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। नवागत जिलाधिकारी अतुल वत्स का स्वागत किया गया।
विज्ञापन
बागला कालेज मार्ग पर जाम में फंसी नवागत डीएम की गाड़ी, साथ में एस्कार्ट
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के नवागत जिलाधिकारी अतुल वत्स का सामना 29 अक्तूब को पहले दिन ही जाम से हो गया। डीएम 29 अक्तूबर की सुबह लोनिवि गेस्ट हाउस से कलेक्ट्रेट जाने के लिए निकले थे। बागला कॉलेज मार्ग पर उनका काफिला ई-रिक्शों के जाम में फंस गया। इस दौरान रेलवे फाटक बंद हो गया, जिससे उनका काफिला करीब 15 मिनट तक जाम में फंसा रहा। काफिले में शामिल पुलिस कर्मियों ने गाड़ियों से उतरकर फाटक खुलवाने के लिए पसीना बहाया। बड़ी मुश्किल से जाम खुल सका और डीएम का काफिला वहां से निकल सका।
Trending Videos
इधर, नवागत डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी मामले में जवाब तलब होने पर विलंब या तथ्य छिपाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता दर्शन एवं आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अस्पताल के नए भवन का काम बजट की कमी से रुका है। जल्द ही बजट जारी कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए डीएम का किया स्वागत, पुराने को दी विदाई
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में निवर्तमान जिलाधिकारी राहुल पांडेय को राजस्व और विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। नवागत जिलाधिकारी अतुल वत्स का स्वागत किया गया।
नवागत डीएम ने निवर्तमान डीएम द्वारा जिले के विकास के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा शुरू कराए गए विकास एवं निर्माण कार्यों को मूर्त रूप प्रदान किया जाएगा। निवर्तमान डीएम ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि नवागत डीएम के नेतृत्व में जिला विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। मौके पर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. बसंत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।