{"_id":"68973a4b394d6915f7055b64","slug":"jam-on-aligarh-agra-highway-of-sasni-2025-08-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: जाम से सिसकता रहा सासनी, धीरे-धीरे खिसकते रहे वाहन, पुलिस के छूटे पसीने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: जाम से सिसकता रहा सासनी, धीरे-धीरे खिसकते रहे वाहन, पुलिस के छूटे पसीने
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 09 Aug 2025 05:39 PM IST
सार
रक्षाबंधन पर हाथरस के सासनी में अलीगढ़-आगरा हाईवे पर जाम लग गया। वाहनों पर सवार लोगों को गंतव्य तक पहुंचने की जल्दी दिखी। जाम में फंसे वाहनों में यात्री पानी पीने के लिए भी तरस गए।
विज्ञापन
अलीगढ़-आगरा हाईवे पर लगा जाम, वाहनों की लगीं लंबी-लंबी कतारें
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सासनी के अलीगढ़-आगरा हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जिससे सासनी से इगलास, नानऊ, विजयगढ़ और कैलोरा की तरफ सुबह नौ बजे से दस बजे तक आवागमन ठप रहा। लोग रास्तों में फंस गए। कोतवाली चौराहा देर शाम तक जाम से जूझता रहा। आवागमन को सुचारु बनाए रखने में पुलिस के पसीने छूट गए।
Trending Videos
जाम लगने की मुख्य वजह वाहन चालकों में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ रही। जाम में फंसे वाहनों में यात्री पानी पीने के लिए भी तरस गए। हाईवे पर जाम लगना कोई नई समस्या नहीं है। किसी भी पर्व या त्योहार पर वाहनों की संख्या बढ़ने पर जाम लग जाता है। कई बार एंबुलेंस जैसे इमरजेंसी वाहन भी इसमें फंस जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौराहे पर बने गोल चक्कर
हरेंद्र उर्फ भूरा मास्टर का कहना है कि जब तक चौराहे पर यातायात पुलिस की स्थायी तैनाती नहीं होगी और चौराहे पर गोल चक्कर नहीं बनाया जाएगा, तब तक ऐसी स्थिति लगातार पैदा होती रहेगी। वे अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए जा रहे थे, घंटों जाम में फंसे रहे।