{"_id":"69233edb90cfc4f3420d16a4","slug":"jewellery-worth-rs-10-lakh-stolen-from-tempo-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: भाई की शादी से लौट रही महिला, टेंपो से उसके दस लाख के जेवर चोरी, तालाब चौराहा पर हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: भाई की शादी से लौट रही महिला, टेंपो से उसके दस लाख के जेवर चोरी, तालाब चौराहा पर हंगामा
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:35 PM IST
सार
रश्मि शाक्य अपने भाई की शादी से लौट रहीं थीं। सिकंदराराऊ के पंत चौराहे पर हाथरस के लिए बस का इंतजार कर रही थीं। बस न मिलने पर वे ई-टेंपो में बैठ गईं। टेंपो में कुछ और महिलाएं भी थीं तथा दो-तीन पुरुष सवार थे। वे हाथरस के तालाब चौराहे पर उतरीं। यहां उतरते ही उन्होंने देखा कि बैग खुला हुआ है।
विज्ञापन
टैंपों से आभूषण चोरी होने पर विलाप करती महिला
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के तालाब चौराहा पर टेंपो से उतरी महिला के बैग में रखे पर्स से जेवर चोरी होने पर हंगामा हो गया। महिला को रोता-बिलखता देख लोग जमा हो गए। महिला के अनुसार बैग में रखे पर्स में लगभग दस लाख रुपये के जेवर थे, इसमें सोने का एक हार, मंगलसूत्र और पांच अंगूठियां थीं। पुलिस ने टेंपो को कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी के जरिये सवारियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
गांव नयाबांस हाथरस निवासी रश्मि शाक्य 22 नवंबर को अपने भाई की शादी में मैनपुरी गईं थीं। शादी के बाद 23 नवंबर की सुबह वे हाथरस के लिए निकली थीं। सिकंदराराऊ के पंत चौराहे पर पहुंचने के बाद वे हाथरस के लिए बस का इंतजार कर रही थीं। बस न मिलने पर वे ई-टेंपो में बैठ गईं। साथ में दो छोटे बच्चे भी थे। उन्होंने बैग अंदर ही रखा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
टेंपो में कुछ और महिलाएं भी थीं तथा दो-तीन पुरुष सवार थे। दोपहर लगभग ढाई बजे वे हाथरस के तालाब चौराहे पर उतरीं। यहां उतरते ही उन्होंने देखा कि बैग खुला हुआ है। देखा तो अंदर जिस पर्स में जेवर रखे थे, वह गायब था। इससे महिला परेशान हो गई। इस बीच बाकी सवारियां जा चुकी थीं। टेंपो व उसका चालक वहीं था। महिला ने वहां हंगामा कर दिया। जिससे काफी लोग जमा हो गए। सवारियां को तलाशा गया, लेकिन कोई नहीं मिला।
हंगामे की जानकारी पर कोतवाली सदर पुलिस पहुंच गई। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बैग में रखे पर्स में सोने का एक हार, मंगलसूत्र और पांच अंगूठियां थीं, जिनकी कीमत लगभग आठ से दस लाख रुपये है। महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने तालाब चौराहा, सासनी गेट चौराहा व शराब के ठेके पास लगे कैमरे भी चेक किए। शाम तक पर्स का कुछ पता नहीं चल सका था। सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि टेंपो चालक से पूछताछ की गई है। वहीं सवारियों की भी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।