Hathras News: लाइन बदली, ट्रांसफार्मर की हुई सफाई, छह घंटे बिना बिजली के रहे सासनी के लोग
लोगों को पानी के संकट का भी सामना करना पड़ा। लोग बर्तन लेकर पानी के लिए भटकते नजर आए। लोगों के बिजली से जुड़े जरूरी काम चौपट पड़े रहे।
विस्तार
सासनी कस्बे के 33 केवी विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाले आगरा रोड द्वितीय फीडर पर 29 नवंबर को आरडीएसएस योजना के तहत केबल बदलने, ट्रांसफॉर्मरों की सफाई कराने और 11 केवी की लाइन की मरम्मत का कार्य कराया गया। इस कारण फीडर से जुड़े आगरा रोड साइड के इलाकों की बिजली सुबह 10 से शाम चार बजे तक करीब छह घंटे ठप रही। बिना बिजली के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सुबह 10 बजे से इस फीडर की लाइन और ट्रांसफॉर्मर पर कार्य शुरू कराया गया। हालांकि विद्युत अधिकारियों ने इस कटौती की एक दिन पहले ही घोषणा कर दी थी। जिन लोगों को जानकारी थी, उन्होंने पहले से ही पानी व अन्य इंतजाम करके रख लिए। जिन्हें जानकारी नहीं थी, उनके रोजमर्रा के काम ठप हो गए।
लोगों को पानी के संकट का भी सामना करना पड़ा। लोग बर्तन लेकर पानी के लिए भटकते नजर आए। लोगों के बिजली से जुड़े जरूरी काम चौपट पड़े रहे। शाम चार बजे आपूर्ति बहाल होने पर लोगों के कामकाज पटरी पर लौट सकी। एसडीओ आशीष रतन का कहना है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार काम कराया गया था। इस कारण आपूर्ति में व्यवधान रहा।
छह घंटे बिजली कटौती से काफी परेशानी हुई। पहले से कटौती के बारे में जानकारी नहीं थी, इसलिए पानी का बंदोबस्त भी नहीं कर पाए। सुबह मंदिर की सफाई और धुलाई नहीं हो पाई।-सुनील कुमार, कंकाली मंदिर के पुजारी
बिजली कटौती के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। सुबह 10 बजे तक जब बिजली नहीं आई तो बिजलीघर पर पता किया गया, तब जाकर कटौती के बारे में पता चला। जब तक बिजली नहीं आई, तब तक कोई काम नहीं हो सका।-रतन सिंह निवासी आगरा रोड