{"_id":"68e3f578861de493110304de","slug":"loader-tempo-caught-fire-on-the-overbridge-2025-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: ओवरब्रिज पर लोडर टेंपो में लगी आग, वाहन चालकों में मची अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: ओवरब्रिज पर लोडर टेंपो में लगी आग, वाहन चालकों में मची अफरा-तफरी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 06 Oct 2025 10:30 PM IST
सार
टेंपो चालक ने बताया कि वह गाड़ी में मुरब्बा लेकर जा रहा था, तभी अचानक पीछे से धुआं उठने लगा। गाड़ी से उतरकर देखा तो गाड़ी की बैटरी जल गई थी, लेकिन आग नहीं लगी थी।
विज्ञापन
ओवरब्रिज पर लोडर में आग लगने के बाद उठता धुआं
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के तालाब ओवरब्रिज पर एक लोडर टेंपो में 6 अक्तूबर की शाम को अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास से निकल रहे वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोडर टेंपो की बैटरी फटने से आग लगी थी। टेंपो चालक ने बताया कि वह गाड़ी में मुरब्बा लेकर जा रहा था, तभी अचानक पीछे से धुआं उठने लगा। गाड़ी से उतरकर देखा तो गाड़ी की बैटरी जल गई थी, लेकिन आग नहीं लगी थी। लोडर टेंपो के सड़क पर खड़े होने के कारण ओवरब्रिज पर जाम लग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जाम को खुलवाया और यातायात को सुचारू कराया। गनीमत रही कि लोडर टेंपो चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए आग को बुझा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सीओ योगेंद्रकृष्ण नारायण का कहना है कि टेंपो से धुआं निकला था, लेकिन समय रहते इसे बुझा लिया गया।