{"_id":"689a2dbe85a4d0ca9501a947","slug":"mla-son-threatened-the-constable-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"खुद को बताया विधायक का पुत्र: नेता जी लखनऊ में, बेटे ने सिपाही को दी देख लेने की धमकी, फिर हुआ यह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खुद को बताया विधायक का पुत्र: नेता जी लखनऊ में, बेटे ने सिपाही को दी देख लेने की धमकी, फिर हुआ यह
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 11 Aug 2025 11:22 PM IST
सार
हाईवे पर कार खड़ी होने से कोतवाली चौराहे पर जाम लग गया था। इसके चलते वहां ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने कार हाईवे से हटाकर सड़क किनारे खड़ी करने के लिए कहा था। इतनी सी बात कार में सवार युवक को नागवार गुजरी और वह भड़क गया।
विज्ञापन
युवक से रोड पर खड़ी गाड़ी को लेकर सिपाही से होती बहस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सासनी कस्बे में 11 अगस्त दोपहर करीब डेढ़ बजे बीच हाईवे पर खड़ी विधायक लिखी स्काॅर्पियो कार के कारण जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने उसे सड़क किनारे करने के लिए कहा तो कार में सवार युवक भड़क गया और खुद को विधायक पुत्र बता सिपाही को देख लेने की धमकी दे डाली।
Trending Videos
कार पर भाजपा का झंडा लगा था और विधायक लिखा हुआ था, जिस भाजपा नेता की यह कार बताई जा रही है, वह 11 अगस्त को लखनऊ में थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाईवे पर कार खड़ी होने से कोतवाली चौराहे पर जाम लग गया था। इसके चलते वहां ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सिपाही एसपी सिंह ने कार हाईवे से हटाकर सड़क किनारे खड़ी करने के लिए कहा था। इतनी सी बात कार में सवार युवक को नागवार गुजरी और वह भड़क गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
खुद को विधायक का पुत्र बताकर सिपाही को धमकाने लगा और उसे खूब खरी-खोटी सुनाई। सिपाही ने उन्हें काफी समझाया कि इससे जाम लगा रहा है और हादसा भी हो सकता है, लेकिन गाड़ी नहीं हटाई और गाड़ी में सवार गनर ने भी सिपाही के साथ अभद्रता की। मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई। मौके पर भीड़ लग गई। इसके बाद युवक गाड़ी लेकर हाथरस की ओर चला गया।
यातायात पुलिस प्रभारी सुभाष यादव का कहना है कि गाड़ी सड़क पर खड़ी थी, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। गाड़ी सवार से गाड़ी को हटाने के लिए कहा गया था। उन्होंने गाड़ी हटा भी ली थी। कार्रवाई किए जाने और विवाद होने जैसी कोई बात नहीं है।