मंदिर में जहरीली मिठाई: कोई साजिश तो नहीं, पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में रिपोर्ट की दर्ज, जांच शुरू
मंदिर में जो डिब्बे रखे गए हैं वे गिफ्ट पैक वाले हैं, जो दीपावली पर भेंट किए जाते हैं। इन पर किसी दुकान का नाम नहीं है। इस कारण पुलिस का मिठाई की दुकान व खरीदने वाले तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है।
विस्तार
महिला की मौत के बाद से सिकंदराराऊ में गांव माधुरी के लोग दहशत में है। ग्रामीण मामले में किसी साजिश की आशंका जता रहे हैं। पुलिस भी इससे इन्कार नहीं कर रही है और इस मामले में दिनभर अलग-अलग लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
पुलिस ने मृतक महिला मुन्नी देवी के पति सुनील कुमार की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि किसी ने जानबूझ कर विषाक्त पदार्थ युक्त मिठाई को मंदिर में रखा, जिसे खाने से उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने विषाक्त की आशंका के चलते ही पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने लड्डू के नमूने लिए हैं और डिब्बे से फिंगर प्रिंट भी लेने के प्रयास किए गए हैं। गांव माधुरी के बाहर गुलाब के खेतों में यह मंदिर बना हुआ है, जहां कई देवी-देवताओं की प्रतिमा विराजमान है। शाम को ग्रामीण यहां दर्शन करने पहुंचते हैं और बड़े बुजुर्ग रात तक यहां समय बिताते हैं।
यह भी पढ़ें... Hathras: मंदिर में रखी मिठाई खाकर 19 लोग बीमार, एक महिला की मौत, 15 लोग पहुंचे आगरा, सैंपल लिए
ग्रामीणों ने कहा कि 21 अक्तूबर की शाम को डिब्बा तो रखा देखा गया, लेकिन कौन रखकर गया इसकी जानकारी किसी को नहीं है।गांव के बाहर का कोई व्यक्ति मंदिर के आस-पास नहीं देखा गया। ऐसे में गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा इसे रखे जाना का भी संदेह है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि दीपावली पर प्रसाद लगाया जाता है। इसलिए लोगों ने प्रसाद समझकर मिल बांट कर सेवन कर लिया। सीएचसी सिकंदराराऊ के एमओआइसी डा. आरके वर्मा को फूड प्वाइजनिंग की सूचना 24 अक्तूबर की सुबह दस बजे पहुंच गई थी। इसके बाद वे टीम के साथ गांव पहुंचे और प्राथमिक उपचार दिया था। सूचना पर शुक्रवार की शाम खाद्य विभाग की टीम पहुंच गई थी और लड्डू के नमूने लिए थे। महिला की मौत के बाद फिर से टीम पहुंची नमूने ले आ गई।
घटना संशय खड़ा कर रही है। मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हैरानी की बात है कि किसी व्यक्ति को मिठाई रखते हुए नहीं देखा गया। प्रकरण में जांच की जा रही है।-चिरंजीवनाथ सिन्हा, एसपी
ये लोग हुए बीमार
मिठाई खाने से गांव के बृजेश(55), रजनीश(22), मुकेश(40), रोहिताश(35), बद्री प्रसाद(65), माया देवी(64), रमादेवी(35), अनुष्का(12), साधना(35), सोनी(7), मृदुल(6), प्रीति(20), अवनी(8), श्रीमती(50), शकुंतला (61), सरस्वती(7), अंगूरी(50), राजेश(50) व कनक(10) बीमार पड़े। इनमें मुकेश, बृजेश, श्रीमती, रामादेवी व मृदुल को शनिवार को हुई महिला की मौत के बाद सीएचसी में भर्ती कराया गया, जिन्हें शनिवार को आगरा ले जाया गया। प्रीति, शकुंतला, साधना व रोहितश प्राथमिक उपचार के बाद घर पहुंच गए।
गिफ्ट पैक वाले हैं डिब्बे
मंदिर में जो डिब्बे रखे गए हैं वे गिफ्ट पैक वाले हैं, जो दीपावली पर भेंट किए जाते हैं। इन पर किसी दुकान का नाम नहीं है। इस कारण पुलिस का मिठाई की दुकान व खरीदने वाले तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। मिठाई दिखाकर भी ग्रामीणों ने संभावित हलवाई के बारे में पूछा, लेकिन कोई पहचान कर बता नहीं सका।
घरों में भी बनती है मिठाई
अधिकारियों की छानबीन में सामने आया है कि दीपावली पर कई घरों में मावे की मिठाई बनती है। ये लोग मिठाई बेचने के उद्देश्य से बनाते हैं। गांव माधुरी व आस-पास के गांवों में भी हलवाई की दुकानें हैं। पुलिस ने हर संभावित जगह पूछताछ की, लेकिन सभी ने डिब्बे व मिठाई को पहचानने से इंकार कर दिया।