{"_id":"6839f2c357a60159710e2492","slug":"principal-filed-a-case-against-six-people-including-the-clerk-2025-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: प्रधानाचार्य ने लिपिक सहित छह पर दर्ज कराया मुकदमा, यह है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: प्रधानाचार्य ने लिपिक सहित छह पर दर्ज कराया मुकदमा, यह है मामला
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 30 May 2025 11:33 PM IST
सार
प्रधानाचार्य और सहायक लिपिक के बीच मारपीट हुई थी। यह घटना विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। मारपीट के सात महीने बीत जाने के बाद प्रधानाचार्य ने सहायक लिपिक के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
विज्ञापन
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरसान कस्बा के जीएसएएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने न्यायालय के आदेश पर विद्यालय के सहायक लिपिक के खिलाफ एससी-एसटी सहित मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
Trending Videos
बता दें कि प्रधानाचार्य और सहायक लिपिक के बीच 26 अक्तूबर को मारपीट हुई थी। यह घटना विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। मारपीट के सात महीने बीत जाने के बाद प्रधानाचार्य ने सहायक लिपिक के खिलाफ 29 मई को न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानाचार्य डाॅ.कैलाशचंद का कहना है कि 26 अक्तूबर को सुबह 11 बजे सहायक लिपिक नयन कमल अग्रवाल व उसके साथ छह लोग उनके कक्ष में घुस आए और सरकारी काम में बाधा डालते हुए गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि उन्होंने सरकारी रजिस्टर को फाड़ दिया और सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर चोरी कर लिया। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया।