{"_id":"68944bc2a0966b35d10f783c","slug":"principal-suspended-on-students-complaint-2025-08-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: विद्यार्थियों ने की शिकायत, लगाया गलत व्यवहार और मारपीट करने का आरोप, प्रधानाचार्य निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: विद्यार्थियों ने की शिकायत, लगाया गलत व्यवहार और मारपीट करने का आरोप, प्रधानाचार्य निलंबित
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 07 Aug 2025 12:17 PM IST
सार
एबीजी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस प्रधानाचार्य के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने हाथरस जिलाधिकारी से की। इस पर प्रधानाचार्य को हटा दिया गया।
विज्ञापन
कलेक्ट्रेट पर मौजूद विद्यार्थी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
एबीजी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस सासनी के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य पर गलत व्यवहार करने और उनके साथ मंगलवार को मारपीट करने का आरोप लगाया है। 6 अगस्त को इसकी शिकायत छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से की। संस्था के प्रबंधन ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है।
Trending Videos
छात्र-छात्राओं का कहना है कि वह संस्था में बीएससी नर्सिंग द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं हैं। उनसे अवैध शुल्क की वसूली की जा रही है। इसके लिए वह प्रधानाचार्य से बात करने गए थे। आरोप है कि उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, बल्कि उन्हें बेरहमी से पीटा। आरोप है कि उन्हें धमकी दी गई और गलत शब्दों का प्रयोग किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यार्थियों का कहना है कि दाखिले के समय उन पर दबाव बनाते हुए उनसे खाली एफिडेविट पर हस्ताक्षर करा लिए गए थे। विद्यार्थियों ने डीएम से मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर, डीएम के निर्देश पर एसडीएम सासनी नीरज शर्मा ने संस्था में पहुंचकर मामले की जांच की।
प्रधानाचार्य एलएन शर्मा का कहना है कि विद्यार्थी जो आरोप लगा रहे हैं, वह गलत हैं। मैंने किसी से कोई मारपीट नहीं की है, बल्कि मैं विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करता हूं। एसडीएम सासनी नीरज शर्मा का कहना है कि प्रबंधन के संज्ञान में नहीं था कि प्रधानाचार्य वसूली कर रहे थे, इसलिए प्रबंधन ने उन्हें हटा दिया है। एबीजी ग्रुप के निदेशक डाॅ. राजेश गौतम का कहना है कि फिलहाल प्रधानाचार्य को हटा दिया गया है। आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।