{"_id":"69160badf5bc6d66920acc63","slug":"roadways-bus-overturned-after-collision-with-truck-driver-died-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras Accident: ट्रक की टक्कर से पलटी रोडवेज बस, नीचे दबकर चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras Accident: ट्रक की टक्कर से पलटी रोडवेज बस, नीचे दबकर चालक की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 13 Nov 2025 10:18 PM IST
सार
पीछे से आ रहे ट्रक ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी। बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। चालक बस के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस में टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।
विज्ञापन
एनएच 34 एटा रोड पर साइड में पलटी पड़ी रोडवेज बस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस की सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के एटा रोड स्थित गांव उमरावपुर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर 13 नवंबर की सुबह करीब छह बजे ग्रेटर नोएडा डिपो की रोडवेज बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इसके नीचे दबकर चालक जयवीर सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि परिचालक सहित चार यात्री घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बस में टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।
Trending Videos
ग्रेटर नोएडा डिपो की बस एटा से नोएडा जा रही थी। इसमें परिचालक सहित कुल चार यात्री सवार थे। सुबह करीब छह बजे जैसे ही यह बस गांव उमरावपुर के समीप पहुंची तो इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। चालक जयवीर सिंह निवासी गांव मिलावली एटा बस के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिचालक हिमांशु व उसमें अन्य चार सवारी आंशिक रूप से घायल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कोतवाली निरीक्षक शिवकुमार शर्मा का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।