Hathras News: पॉश कॉलोनियों की सुरक्षा भगवान भरोसे, चोर मस्त खा रहे लड्डू-बिस्कुट और नमकीन
वसुंधरा एन्क्लेव में जिस तरह से आदित्य शर्मा के घर में चोरी हुई, उससे साफ है कि चोरों ने रेकी की हो। चोरों ने घर में कई घंटे बिताए। आराम से एक कमरे को खंगाला तथा सामान बिखेर दिया। इसके बाद फ्रिज में रखे लड्डू व किचिन में रखी नमकीन, बिस्कुट आदि खाया।
विस्तार
हाथरस शहर की पॉश कॉलोनियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। गेट बंद कॉलोनी के नाम से प्रचलित हुईं इन कॉलोनियों में भी धड़ाधड़ चोरियां हो रही हैं। वसुंधरा एन्क्लेव कॉलोनी का जितना विस्तार हुआ है, वहां की सुरक्षा व्यवस्था उतनी ही कमजोर हो गई है। गेट पर गार्ड हैं, लेकिन बाउंड्री पार कर कोई भी व्यक्ति अंदर घुस सकता है। चोरी की इस घटना में भी यही हुआ।
वसुंधरा एन्क्लेव कॉलोनी शहर की पुरानी पॉश कॉलोनियों में से एक है। वर्तमान में यहां शहर विधायक अंजुला माहौर, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, कई न्यायिक, प्रशासनिक और बैंक अधिकारियों के साथ बड़े व्यापारी रह रहे हैं। इसके बाद भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था शिथिल है। कॉलोनी गेट बंद है तथा गार्ड भी है, इसके बाद भी चोर अंदर दाखिल हो गए और आसानी से घटना को अंजाम देकर निकल गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी की बाउंड्री काफी नीची है। कहीं से भी कोई भी दीवार फांद कर आ सकता है। सभी लोग घरों में रहते हैं। ऐसे में कौन आ-जा रहा है, इसका पता नहीं चलता।
यह भी पढ़ें..Hathras News: वसुंधरा एन्क्लेव में दो सगे भाइयों के घरों से दिनदहाड़े आठ लाख के जेवर और नकदी चोरी, छानबीन जारी
आदित्य शर्मा के घर के पास ही बाउंड्री है, जिससे दूसरी कॉलोनी सटी हुई है। इससे आसानी से कोई अंदर आ सकता है। लोगों ने कहा कि यह अब नाम की गेट बंद कॉलोनी रह गई है। लोगों ने पुलिस गश्त न होने पर भी नाराजगी जताई।
कैमरे तोड़ गए बंदर
आदित्य के घर के सामने पड़ोसी के यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस छानबीन करने पहुंची तो एक कैमरा खराब निकला तथा एक लटका हुआ था, जिससे कोई नजारा रिकार्ड नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई घरों पर कैमरे लगे हैं, लेकिन बंदर कभी तार तोड़ जाते हैं तो कभी कैमरे। जरूरत पड़ने पर ये कैमरे काम ही नहीं आते।
चोरों ने लड्डू, बिस्कुट और नमकीन खाए
जिस तरह से आदित्य शर्मा के घर में चोरी हुई, उससे साफ है कि चोरों ने रेकी की हो। चोरों ने घर में कई घंटे बिताए। आराम से एक कमरे को खंगाला तथा सामान बिखेर दिया। इसके बाद फ्रिज में रखे लड्डू व किचिन में रखी नमकीन, बिस्कुट आदि खाया। चोरों ने छत से जाल भी हटा दिया था। आशंका है कि चोर मुख्य गेट का ताला तोड़ने के बाद छत पर गए होंगे और फिर जाल से घर के अंदर वाले हिस्से में प्रवेश किया होगा।
न्यायिक अधिकारी के यहां हुई थी चोरी
वसुंधरा एनक्लेव में न्यायिक अधिकारी के घर में कूमल लगाकर चोरी हो चुकी है। वर्ष 2016 में यहां से चोर लाखों रुपये का सामान व लाइसेंसी पिस्टल ले गए थे। हालांकि पुलिस ने वह घटना खोल दी थी तथा पिस्टल भी बरामद कर ली थी, लेकिन इन घटनाओं का सिलसिला जारी है। इसके बाद भी चोरी की कई घटनाएं हुई। शहर की गणेश सिटी, आवास विकास कॉलोनी, स्टेट बैंक कॉलोनी, गिर्राज कॉलोनी, साकेत कॉलोनी, नवल नगर आदि में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
दो दिन पहले सुरक्षा गार्ड से हुई मारपीट
वसुंधरा एन्क्लेव कॉलोनी के गेट पर बैठने वाले सुरक्षा गार्ड आने-जाने वालों को नहीं टोकते। इसका मुख्य कारण है उनसे होने वाली मारपीट व अभद्रता। घटना से दो दिन पहले देर रात बाइक सवार दो व्यक्ति घर लौट रहे थे। बताते हैं कि सुरक्षा गार्ड ने जब इन्हें रोका तो उसका कॉलर पकड़ लिया और मारपीट कर दी। यह मुद्दा कॉलोनी के लोगों ने उठाया था।