यह हाथरस है: दीपों के उत्सव से पहले शहर की सड़कों पर अंधेरा, 700 से अधिक स्ट्रीट लाइटें खराब
आगरा रोड, टॉप रोड, मेंडू रोड, कोटा रोड, मीताई रोड और बिजली कॉटन मिल के आस-पास के क्षेत्रों में लाइटें काफी समय से बंद हैं। कुछ इलाकों में लाइट तो लगी हैं, लेकिन खराब हैं।
विस्तार
दीपों का पर्व दिवाली नजदीक है, लेकिन नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था बदहाल है। शहर के अधिकांश इलाकों में तकरीबन 700 स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें अब तक लगी ही नहीं हैं। खासकर सीमा विस्तार वाले नए वार्डों में अंधकार है, यहां शाम होते ही लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।
शहर में नगर पालिका की ओर से 35 वार्डों में प्रकाश व्यवस्था करने की बात कही जाती है, लेकिन हकीकत यह है कि मुश्किल से आठ से 10 वार्डों में ही स्ट्रीट लाइटें जलती हुई नजर आती हैं। आगरा रोड, टॉप रोड, मेंडू रोड, कोटा रोड, मीताई रोड और बिजली कॉटन मिल के आस-पास के क्षेत्रों में लाइटें काफी समय से बंद हैं। कुछ इलाकों में लाइट तो लगी हैं, लेकिन खराब हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में अंधेरा होने के कारण राहगीरों को दुर्घटनाओं का खतरा रहता है, वहीं महिलाओं और बुजुर्गों को सुरक्षा की चिंता सता रही है।
शहरवासी पालिका प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि दिवाली से पहले कम से कम मुख्य मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाए, ताकि दीपों का त्योहार सच्चे अर्थों में रोशनी से जगमगा सके। इसे लेकर नगर पालिका हाथरस के अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह का कहना है कि जल्द ही सभी स्ट्रीट लाइटों को सही कराया जाएगा। नई लाइटों की भी व्यवस्था की जा रही है।
2500 स्ट्रीट लाइटों में 700 खराब
पालिका की मानें तो शहर में करीब 2500 स्ट्रीट लाइटें लगी हैं, इनमें से 700 से अधिक खराब हैं। कई स्थानों पर तार आदि टूटने के कारण भी लाइटें नहीं जल पा रही हैं। नगर पालिका के बिजली विभाग का कहना है कि मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, परंतु अभी तक बजट स्वीकृति न मिलने के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका।

नगर पालिका की ओर से सड़कों पर लगाई गईं स्ट्रीट लाइटों की स्थिति बेहद खराब है। सड़कों पर अंधेरा रहता है। कोई देखने वाला नहीं है, कोई सुनने वाला नहीं है। इन्हें ठीक कराया जाए।-भोला, आगरा रोड।
मेंडू रोड पर नगर पालिका ने फुटपाथ बनाने के दौरान स्ट्रीट लाइटें लगवाईं थी, लेकिन अब उनमें से कुछेक ही काम कर रही हैं, बाकी ज्यादातर खराब हैं। इन्हें ठीक नहीं किया जा रहा है।-यश शर्मा, मेंडू रोड।
रोशनी के त्योहार दिवाली पर भी शहर की सड़कों पर अंधेरा रहेगा, क्योंकि स्ट्रीट लाइटें जलती नहीं दिखती हैं। उम्मीद है कि नगर पालिका प्रशासन त्योहार से पहले इनको रोशन कर देगा।-कन्हैया, कलवारी रोड।