{"_id":"694943f5192e37e96a04bba0","slug":"teachers-cricket-league-in-hathras-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"TCL: टीचर्स क्रिकेट लीग आज से शुरू, मुरसान-सहपऊ के बीच पहला मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
TCL: टीचर्स क्रिकेट लीग आज से शुरू, मुरसान-सहपऊ के बीच पहला मुकाबला
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 23 Dec 2025 01:43 AM IST
सार
हाथरस में टीचर्स क्रिकेट लीग (टीसीएल) का पांचवां संस्करण शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुरसान और सहपऊ ब्लॉक की टीमों के बीच खेला जाएगा।
विज्ञापन
क्रिकेट
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
शिक्षाविद आलोक गुप्ता की स्मृति में टीचर्स क्रिकेट लीग (टीसीएल) के पांचवें संस्करण का शुभारंभ 23 दिसंबर से डीआरबी इंटर कॉलेज के मैदान पर होगा। 22 दिसंबर को मैदान पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
Trending Videos
राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित स्वतंत्र कुमार गुप्ता ने मैदान में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया है कि सुबह नौ बजे से क्रिकेट टूर्नामेंट का औपचारिक आगाज किया जाएगा। उद्घाटन समारोह डीआरबी इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती की उपस्थिति में होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुरसान और सहपऊ ब्लॉक की टीमों के बीच खेला जाएगा। समिति सदस्य राघवेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह टूर्नामेंट कई साल से आयोजित किया जा रहा है।
